मंगलवार को कमिश्नर ने स्वास्थ्य विभाग के साथ की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग

मेरठ समेत गाजियाबाद व गौतमबुधनगर में विशेष सतर्कता बरतने के दिए निर्देश

Meerut। कोरोना वायरस के नए स्ट्रेन और एक्टिव केसेज में लगातार तेजी आ रही है। इसे देखते हुए एक बार फिर शासन ने अलर्ट जारी कर दिया है। मंगलवार को मंडल कमिश्नर सुरेंद्र सिंह ने स्वास्थ्य विभाग के साथ वीसी कर इस संबंध में निर्देश भी जारी किए हैं। एनआईसी में आयोजित इस वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में मुख्य रूप से मेरठ समेत गाजियाबाद व गौतमबुधनगर में विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिए गए हैं। वहीं कोविड-19 संक्रमण की रोकथाम के लिए टेस्टिंग और ट्रेसिंग में किसी प्रकार की ढील नहीं देने के लिए भी कहा गया है। कमिश्नर ने साफ कहा कि इस दौरान किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

रोका जाएगा संक्रमण

कमिश्नर की ओर से निर्देशों के तहत कोविड-19 के नए मामलों को हर हाल में कम किया जाएगा। इसके लिए गंभीरता से एक्शन प्लान लागू किया जाएगा। कमिश्नर ने कहा कि किसी स्तर पर कोई लापरवाही नहीं बरती जाएगी। अन्यथा की स्थिति में संबंधित का उत्तरदायित्व निर्धारित कर कार्रवाई की जाएगी। इस बैठक में अपर निदेशक चिकित्सा डॉ। रेनू गुप्ता, संयुक्त निदेशक चिकित्सा डॉक्टर राजकुमार, संयुक्त निदेशक डॉ। ज्योत्सना, मंडलीय सíवलांस अधिकारी डॉ। अशोक तालियान सहित, मंडल के सभी मुख्य चिकित्सा अधिकारी उपस्थित रहे। बैठक का संचालन अपर आयुक्त, मेरठ मंडल मेधा रूपम ने किया।

ये जारी हुए निर्देश

चिकित्सा विभाग के सभी चिकित्सक एवं स्टाफ पूरी संवेदनशीलता से मिशन मोड पर कार्य करेंगे।

कोविड की रोकथाम के लिए बनाई गई टीमों को पूरी तरह से एक्टिव किया जाएगा।

मरीज मिलने पर कम से कम 25 कांटेक्ट को ट्रेस किया जाएगा।

होली और त्योहारों को लेकर कहीं भी ग्रुप या भीड़ को इकट्ठा नहीं होने दी जाएगी।

सीएमओ एवं सíवलांस अधिकारी हर स्तर से निगरानी करेंगे।

कोविड टेस्टिंग एवं कांटेक्ट ट्रेसिंग बढ़ाई जाएगी।

पर्याप्त संख्या में कोविड हॉस्पिटल/बेड्स तैयार रखे जाएंगे।

चिकित्सा सुविधाओं में किसी प्रकार की कोई कमी नहीं होने दी जाएगी।

कोविड नियमों का उल्लंघन करने पर कड़ाई से चालान/जुर्माने की कार्यवाही करें।

मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग इत्यादि को सख्ती से लागू किया जाएगा।

संक्रमण की रोकथाम के लिए साफ-सफाई पर विशेष ध्यान रखा जाएगा।

सार्वजनिक स्थलों पर सेनेटाइजेशन का कार्य लगातार होगा।

ग्रामीण क्षेत्रों में ज्यादा ध्यान दिया जाएगा।

Posted By: Inextlive