- परिवहन नीर की जगह बेच रहे अन्य कंपनी की बोतलें

- पानी की बोतल पर 5-6 रुपए की हो रही अवैध वसूली

एक्सक्लूसिव

Meerut: बस अड्डों पर पानी का अवैध कारोबार किसी से छिपा नहीं है। बावजूद इसके भी विभागीय अधिकारी अंजान हैं। मोटा मुनाफा कमाने के चक्कर में सोहराब गेट और भैंसाली बस अड्डे पर अनाधिकृत पानी की जमकर बिक्री हो रही है। दोनों ही बस अड्डों पर परिवहन नीर को नजर अंदाज किया जा रहा है।

मेरठ में बस स्टैंड 2

1. भैंसाली बस स्टैंड

2. सोहराब गेट बस स्टैंड

बसों की संख्या 520

भैंसाली बस स्टैंड 280

सोहराब गेट 240

अन्य बसों की आमद 130

भैंसाली बस स्टैंड 80

सोहराब गेट 50

यात्रियों की संख्या 32 हजार 500

भैंसाली बस स्टैंड 18,000

सोहराब गेट 14,500

पानी खरीदने वाले यात्री 75 प्रतिशत

परिवहन नीर की बोतल 12 रुपए

वसूल रहे 18 रुपए

अन्य कंपनियों का पानी 15 रुपए

वसूल रहे 20 रुपए

प्रति यात्री अवैध वसूली 5 रुपए

प्रतिदिन पानी पर अवैध वसूली 1 लाख 20 हजार

प्रतिमाह पानी पर अवैध वसूली 36 लाख

हर चीज पर लूट

यात्रियों की मानें तो बस अड्डों पर पानी ही नहीं, बल्कि नमकीन, बिस्किट, ब्रेड, समोसा भी बाजार रेट से ज्यादा में बेचा जा रहा है।

किसी भी कैंटीन संचालक को अनाधिकृत पानी बेचने की अनुमति नहीं है। साथ ही निर्धारित रेट से ज्यादा कीमत में पानी बेचना भी जुर्म है। कैंटीन की जांच कर कार्रवाई की जाएगी।

-मनोज पुंडीर, आरएम

Posted By: Inextlive