इस सप्ताह में पिछले तीन दिनों से कोरोना संक्रमण की रफ्तार में कमी आ रही है. पिछले तीन दिन से एक हजार से कम पॉजिटिव केस सामने आ रहे हैं. बुधवार को भी संक्रमितों का आंकड़ा 891 रहा.

मेरठ (ब्यूरो)। इस सप्ताह कोरोना संक्रमण की रफ्तार में आ रही कमी बुधवार को भी जारी रही। लगातार तीसरे दिन संक्रमित मरीजों की संख्या अब एक हजार से कम आई है। सोमवार को संक्रमितों का आंकड़ा 930 और मंगलवार को 885 के बाद बुधवार को भी संक्रमितों की संख्या 891 रही। इसके साथ ही शहर के अस्पतालों में कोरोना संक्रमितों की संख्या में भी अभी तक 50 से अधिक का इजाफा तक नहीं हुआ है। वहीं बुधवार को 1780 मरीज कोरोना संक्रमण से मुक्त हो गए।

891 पॉजिटिव, 1780 डिस्चार्ज
बुधवार को स्वास्थ्य विभाग ने 6732 सैंपल की जांच रिपोर्ट में से 891 की पॉजीटिव की पुष्टि की। हालांकि मंगलवार की तुलना में बुधवार को 6 मरीजों का इजाफा हुआ है, लेकिन तीसरे दिन यह संख्या एक हजार से कम बनी हुई है। यह राहत की बात है। इसके साथ ही जनपद में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 6298 पहुंच गया। राहत की बात यह है कि 6298 मरीजों की हालत अभी भी सामान्य बनी हुई है और होम आईसोलेशन में घर पर ही इलाज ले रहे हैं। इसके साथ ही बुधवार को 1780 संक्रमित मरीज कोरोना संक्रमण से मुक्त होकर अस्पताल से डिस्चार्ज हो गए।

336 कॉन्टेक्ट केस
वहीं मंगलवार को सबसे अधिक कोरोना संक्रमितों के मामले में जयभीम नगर पहले नंबर पर आ गया। जयभीमनगर में बुधवार को 112 नए केस के साथ 136 संक्रमित मरीजों की पुष्टि हुई। इनमें 24 कॉन्टेक्ट केस के कारण संक्रमित हुए। वहीं दूसरे नंबर पर कंकरखेड़ा में 79 संक्रमितों की पुष्टि हुई। इनमें 11 कॉन्टेक्ट केस के साथ 59 नए केस शामिल रहे। तीसरे नंबर पर बुधवार को पल्हैड़ा में 64 संक्रमितों की पुष्टि हुई। कुल मिलाकर शहर के 36 ब्लॉक में बुधवार को 336 कॉन्टेक्ट केस के साथ 891 मरीजों की पुष्टि हुई।

अस्पतालों में 48 संक्रमित
सरकारी अस्पतालों में अभी राहत की बात यह है कि कोविड वार्ड में संक्रमित मरीजों की संख्या में इजाफा नहीं हो रहा है। जिसके चलते जनपद में 48 संक्रमित की हालत गंभीर होने के कारण बुधवार को अस्पताल में भर्ती रहे। वहीं बुधवार को कोरोना संक्रमण के कारण एक भी मौत दर्ज नहीं की गई।

Posted By: Inextlive