- प्रिंसिपल्स बोले ए कॉपी में ही बढ़ाने चाहिए पेज।

- यूपी बोर्ड एग्जाम में कॉपियों में पेज बढ़ाने की चल रही है तैयारी।

Meerut । यूपी बोर्ड एग्जाम में इस बार एक बड़ा बदलाव करने की तैयारी चल रही है। इस बार परीक्षार्थियों को एग्जाम में मिलने वाली बी कॉपी के पेज बढ़े हुए मिलने वाले हैं। बी कॉपी में पेज बढ़ाने के लिए कई बार मीटिंग भी हो चुकी हैं।

पहले होते थे आठ पेज

यूपी बोर्ड में इंटर और हाईस्कूल के एग्जाम की तैयारियों में बोर्ड और विभाग दोनों ही जुट गए हैं। ऐसे में इस बार कॉपियों के पेज बढ़ाने के लिए तैयारी चल रही है। सूत्रों की माने तो बी कॉपी में पेज बढ़ाने के लिए बोर्ड अधिकारियों में अभी तक चार मीटिंग हो चुकी है। सूत्र तो ये भी बताते हैं कि बी कॉपी के पेज बढ़ाने के लिए ये भी तय हो गया कि कॉपी में दो पेज बढ़ाए जाएंगे।

नहीं है कोई फायदा

अगर हम स्कूलों के प्रिंसिपल्स की माने तो पेज बढ़ाने से कोई भी फायदा नहीं होने वाला है। प्रिंसिपल्स के अनुसार अगर बी कॉपी की जगह पेज एक कॉपी में बढ़ाते तो उससे पेज बचने की संभावना थी। एसडी सदर स्कूल के प्रिंसिपल बीबी बंसल का कहना है कि बी कॉपी में पेज बढ़ाने का ज्यादा फायदा नहीं होगा। आरजी की प्रिंसिपल रजनी कहती है कि बी कॉपी में पेज नहीं बढ़ाने चाहिए, बल्कि ए कॉपी में पेज बढ़ने चाहिए।

कॉपियों में कुछ बदलाव करने की बात चल रही है। अभी इस पर फैसला सार्वजनिक नहीं हुआ है, इसलिए अभी कुछ नहीं कह सकते हैं।

संजय यादव, सचिव, क्षेत्रीय बोर्ड

Posted By: Inextlive