कोरोना की नई लहर की संभावना ने एक बार फिर जनपद के लोगों की चिंता बढ़ा दी है। इस चिंता के चलते जहां लोग संक्रमण से बचाव को लेकर सर्तक हो गए हैं वहीं दूसरी तरफ वैक्सीनेशन ने तेजी से रफ्तार पकडऩा शुरू कर दिया है। हालांकि जनपद में वैक्सीनेशन की रफ्तार के चलते 100 प्रतिशत आबादी संक्रमण से लडऩे को तैयार हो चुकी है। एक साल में पहली डोज का आंकड़ा शत-प्रतिशत को भी पार कर चुका है। जबकि दूसरी डोज का आंकड़ा मात्र 20 प्रतिशत दूर है। वहीं बूस्टर डोज का आंकड़ा भी सौ प्रतिशत पाकर 119 प्रतिशत पार कर चुका है। कुल मिलाकर वैक्सीनेशन का असर संक्रमण की नई लहर पर भारी रहने की उम्मीद है।

मेरठ (ब्यूरो)। स्वास्थ्य विभाग के आंकडों पर नजर डालें तो 18 आयु से अधिक के 2605965 यानि 101.68 प्रतिशत बालिग कोरोना की पहली डोज ले चुके हैं। अब तक 2123790 यानि 82.9 प्रतिशत लोग दूसरी डोज का टीका ले चुके हैं। हालांकि अब तीसरी लहर की संभावना को देखते हुए इस माह के अंत तक दूसरी डोज का आंकड़ा भी 90 प्रतिशत पार होने की पूरी संभावना है।

18 प्रतिशत ने बनाई दूरी
वैक्सीनेशन की दूसरी डोज की बात करें तो अभी भी 18 प्रतिशत लोगों ने वैक्सीनेशन की दूसरी डोज नहीं ली है। आंकडों के अनुसार 2562900 टारगेट में से अभी तक 2123790 लोगों ने दूसरी डोज ली है। यानि करीब 82.9 प्रतिशत लोग दूसरी डोज ले चुके हैं।

फैक्ट्स
पहली डोज की स्थिति
अब तक 100 प्रतिशत हेल्थ वर्कर ने ली पहली डोज
अब तक 100 प्रतिशत फ्रंट लाइन वर्कर को लगी पहली डोज
45 से 60 साल के 102.8 प्रतिशत ने ली अब तक पहली डोज
18 से अधिक आयु के 101.68 प्रतिशत को लगी पहली डोज

दूसरी डोज का आंकड़ा
अब तक 98.8 प्रतिशत हेल्थ वर्कर ने ली दूसरी डोज
अब तक 102.4 प्रतिशत फ्रंट लाइन वर्कर को लगी दूसरी डोज
45 से 60 साल के 90.3 प्रतिशत ने ली अब तक दूसरी डोज
18 से अधिक आयु के 82.9 प्रतिशत को लगी दूसरी डोज

किशोरों के वैक्सीनेशन का आंकड़ा
15 से 17 साल के 82.74 प्रतिशत यानि 199381 को लगी पहली डोज
15 से 17 साल के 49.45 प्रतिशत यानि 119423 को लगी दूसरी डोज
15 से अधिक के 100.03 प्रतिशत यानि 2805346 को लगी पहली डोज
15 से अधिक के 79.99 प्रतिशत यानि 2243213 को लगी दूसरी डोज

बूस्टर डोज का आंकड़ा
अब तक 119.48 प्रतिशत यानि 62438 को लगी बूस्टर डोज
60 साल से अधिक के 29396 को लगी बूस्टर डोज
10225 हेल्थ वर्कर को लगी अब तक बूस्टर डोज
22676 फ्रंट लाइन वर्कर्स को लगी अब तक बूस्टर डोज

वैक्सीनेशन की रफ्तार तेजी से बढ़ रही है। नई लहर की संभावना के चलते लोग दूसरी डोज लगवाने स्वास्थ्य केंद्रों पर पहुंच रहे हैैं। जल्द ही दूसरी डोज का आंकड़ा भी 100 प्रतिशत के पार पहुंच जाएगा।
डॉ। अशोक तालियान, मंडलीय सर्विलांस अधिकारी

Posted By: Inextlive