यात्रियों की सूची साझा करेगा रेलवे, स्टेशन पर भी होगी एंटीजन जांच

Meerut : महाराष्ट्र, केरल एवं नई दिल्ली में कोरोना संक्रमण बढ़ने के बाद प्रदेश सरकार भी अलर्ट हो गई है। लंबी दूरी की ट्रेनों से आने वाले यात्रियों की जानकारी जुटाई जा रही है। मेरठ में चार ट्रेनों से यात्रा करने वालों का आंकड़ा जुटाया जा रहा है। उधर, स्टेशन पर कुछ यात्रियों की आनस्पाट एंटीजन जांच की जाएगी।

बढ़ रहा ग्राफ

सीएमओ डा। अखिलेश मोहन ने बताया कि सप्ताहभर के दौरान कोरोना संक्रमण का ग्राफ बढ़ा है। देश में आंकड़ा नौ हजार से बढ़कर 25 हजार पार कर गया, वहीं नई दिल्ली में 80-90 से संख्या बढ़कर चार सौ तक पहुंच गई। मुंबई, पुणे, नासिक, बंगलुरु, हैदराबाद, चेन्नई व केरल से बड़ी संख्या में यात्रियों का नई दिल्ली एवं एनसीआर के शहरों में आना जाना है। सीएमओ ने गत दिनों स्टेशन अधीक्षक एवं स्टेशन मास्टर को पत्र लिखकर यात्रियों की सूची मांगा था। स्वास्थ्य विभाग ने रेल मंत्रालय को ऐसी चार ट्रेनों की सूची सौंपी है, जो नियमित रूप से मेरठ से गुजरती हैं। इन ट्रेनों के यात्रियों के पतों पर जांच टीमें पहुंचकर सैंपलिंग करेंगी। बड़ी संख्या में यात्री नई दिल्ली उतरकर मेरठ पहुंच जाते हैं, जिनका रिकार्ड खंगालना मुश्किल हो रहा है। हवाई मार्ग से आने वालों की जानकारी नागरिक उड्डयन मंत्रालय से मांगी जा रही है।

Posted By: Inextlive