बिना लक्षण वाले मरीजों और स्वास्थ्य विभाग को होम आईसोलेशन ने दी बड़ी राहत

प्राइवेट अस्पतालों में नहीं वेटिंग जैसी स्थिति, खाली पड़े बेड्स

Meerut। कोरोना संक्रमण वायरस अब कमजोर होने लगा है। कुछ महीनों पहले तक कोविड-19 फैसेलिटीज में खाली बेड और अन्य संसाधनों के लिए मरीजों के साथ ही उनके तीमारदारों को तमाम जद्दोजहद से गुजरना पड़ रहा था। जबकि प्राइवेट अस्पतालों में वेटिंग जैसी स्थिति थी वहीं अब तकरीबन सभी कोविड-19 वा‌र्ड्स में बेड खाली हैं। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार जिले में प्राइवेट और सरकारी अस्पतालों में कोविड-19 के लिए कुल 1740 बेड्स रिजर्व हैं। इनमें से अब मात्र 165 बेड्स ही भरे हैं जबकि 1575 बेड्स खाली हो चुके हैं।

ये हैं आंकड़ों की कहानी

कोविड-19 फैसिलिटी- कुल बेड-खाली बेड-भरे बेड

एलएलआरएम मेडिकल कॉलेज-250- 233-17

एनसीआर मेडिकल कॉलेज- 300-282-18

धनसिंह कोतवाल होमगार्ड ट्रेनिंग सेंटर, पांचली- 200-196-4

आनंद अस्पताल- 100- 79- 21

संतोष अस्पताल- 100- 98-02

न्यूटिमा अस्पताल- 30- 27-3

आईआईएमटी गंगानगर- 30-28-2

प्राइवेट अस्पताल- 70-62-8

प्राइवेट मेडिकल कॉलेज- 400- 384-16

आर्मी अस्पताल- 200- 133- 67

अन्य अस्पताल- 60- 53- 7

कुल बेड 1740- 1575- 7

होम आईसोलेशन ने दी राहत

बिना लक्षण वाले मरीजों और स्वास्थ्य विभाग को होम आईसोलेशन ने बड़ी राहत दी है। जुलाई से शुरू हुई इस व्यवस्था के चलते सैकड़ों मरीज अब तक घर पर ही रिकवर हो चुके हैं। जिले में अब तक 10046 पेशेंट्स होम आईसोलेशन में एडमिट हो चुके हैं। हालांकि 463 पेशेंट्स में बुखार, खांसी, बीपी या अन्य लक्षण आने पर इन्हें होम आईसोलेशन से अस्पतालों में एडमिट करना पड़ा था।

सावधानी है जरूरी

भले ही जिले में वायरस का संक्रमण कमजोर होने लगा है लेकिन अभी भी इससे सावधान रहने की जरूरत है। डॉक्टर्स के मुतबिक कोरोना वायरस का संक्रमण अभी पूरी तरह से खत्म नहीं हुआ है। ऐसे में लोगों को शासन की ओर से जारी गाइडलाइन के मुताबिक मास्क, हाथ धोने और सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पूरा पालन करना पड़ेगा। वहीं इम्यूनिटी बूस्ट करने के लिए भी दी गई गाइडलाइंस का पालन करना जरूरी है।

ऐसे करें इम्यूनिटी बूस्ट

पिप्पली, काली मिर्च और सोंठ का 5 ग्राम पाउडर और तुलसी की 3 से 5 पत्तियों को 1 लीटर पानी में तब तक उबालें,

जब तक पानी आधा लीटर न हो जाए। इसके बाद पानी को एक बोतल में भरकर रख लें और धीरे-धीरे पिएं।

शेषमणि वटी 500 मिलीग्राम रोजाना दिन में 2 बार ले सकते हैं। इसके लिए डॉक्टर से कंसल्टेशन लें।

तिल का तेल भी कोरोना से बचाव कर सकता है। इसकी दो बूंद नाक में सुबह डेली डाली जानी चाहिए।

ये बरतें सावधानी

हाथों को साफ रखें, हाथ मिलाने की बजाए हाथ जोड़कर अभिवादन करें।

मास्क पहनें और बाहर का खान-पान अवॉयड करें।

हर तरह के जानवरों से दूर रहने की कोशिश करें।

कच्चा या अधपका मांस न खाएं।

सर्दी होने की स्थिति में नाक पर कपड़ा या टिशू रखें या हाथ रखें।

बातचीत करते हुए पर्याप्त दूरी बनाएं, भीड़-भाड़ से बचें।

कोरोना वायरस संक्रमण का असर अब कम होने लगा है। हालांकि अभी भी लोगों को पूरी सावधानी बरतने की जरूरत है। लोगों से अपील है कि गाइडलाइंस का पालन करें।

डॉ। प्रशांत, डीएसओ, मेरठ

Posted By: Inextlive