जिले में लगातार कोरोना संक्रमितों के बढ़ते आंकड़ों के बीच शनिवार से एक बार फिर शादियों की शहनाई और डीजे की धुन पर बारातियों का डांस शुरू हो गया. ऐसे में कोविड-19 की गाइडलाइन के साथ शादी समारोह पर बंदिशें लगने से शादियों का मजा आधा रह गया है.

मेरठ (ब्यूरो). जिले में लगातार कोरोना संक्रमितों के बढ़ते आंकड़ों के बीच शनिवार से एक बार फिर शादियों की शहनाई और डीजे की धुन पर बारातियों का डांस शुरू हो गया। ऐसे में कोविड-19 की गाइडलाइन के साथ शादी समारोह पर बंदिशें लगने से शादियों का मजा आधा रह गया है, लेकिन इन बंदिशों के साथ ही शनिवार को शहर की सड़कों पर बारात चढ़ी और कम मेहमानों के साथ मंडप और बैैंक्वेट हॉल में शादी समारोह पूरे किए गए। हालांकि कोरोना के कारण आयोजक से लेकर खुद बैैंक्वेट हॉल संचालकों को भारी नुकसान उठाकर कार्यक्रमों को पूरा करना पड़ रहा है।

मेहमानों की कमी से अधूरी रही रौनक
कोविड गाइडलाइन के चलते शादी समारोह में केवल 200 लोगों को शामिल होने की अनुमति थी। जिसके चलते अधिकतर बंद बैैंक्वेट हॉल में लिमिटेड मेहमानों के साथ ही शादी समारोह पूरे किए गए। इससे ना सिर्फ मेजबान का काफी नुकसान हुआ है, बल्कि खुद होटल व बैैंक्वेट हॉल संचालकों को इस सीजन में भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है। लोगों ने कार्ड तक बांट दिए हैं। बैंड बाजा, हलवाई, डीजे, शामियाना और मैरिज हॉल तय हो चुके हैं। कई लोगों ने एडवांस पेमेंट तक भी कर दिया है। अब नई कोरोना गाइड लाइन के हिसाब से शादियों का आयोजन करना मुश्किल हो रहा है, क्योंकि शादियों में मेहमानों की संख्या कम होने से अधिकतर विवाह स्थलों पर खर्च को कम कर दिया गया है। पहले जहां एक एक हजार लोगों के लिए खाना बुक किया गया था, वहीं अब 200 लोगों तक में शादी पूरी की जा रही है। इससे प्लेट सिस्टम के साथ बुकिंग देने वाले होटल व बैैंक्वेट हॉल मालिकों को इस सीजन में भारी नुकसान हो रहा है।

शुरू हुआ शादी टालने का सिलसिला
कोरोना संक्रमण और मेहमानों की कम संख्या को देखते हुए एक बार फिर से साल 2020 की कोरोना महामारी की तरह ही समारोह कैंसिल या पोस्टपोंड होना शुरू हो गए हैं। कम मेहमानों के साथ शादियों को करना अधिकतर लोगों को पसंद नहीं है, ऐसे में जनवरी-फरवरी की करीब 60 प्रतिशत शादियों को जून-जुलाई व नवंबर-दिसंबर के अलगे सीजन तक के लिए पोस्टपोंड कर दिया गया है। इतना ही नहीं मेहमानों की संख्या कम होने से अधिकतर लोगों ने बड़े बैैंक्वेट हॉल की बुकिंग कैंसिल कर छोटे होटल में कार्यक्रम शिफ्ट कर दिए हैं। इससे बड़े होटल कारोबारियों व विवाह मंडप संचालकों को भारी नुकसान हो रहा है।

फिर बेरोजगार हुए वेडिंग कारोबारी
शादियों के सीजन पर कोविड गाइडलाइन लागू होने से एक बार फिर शादियों से जुड़े छोटे कारोबारी भी प्रभावित हो रहे हैं। मैरिज हॉल संचालकों के अलावा टेंट, हलवाई, बैंड बाजा और डीजे आदि के कारोबार प्रभावित हो रहे हैं। उनकी बुकिंग कैंसिल होना शुरू हो गई है। खासतौर पर झूले, इवेंट मैनेजर, बग्गी, बैंड टीम, शहनाई वादक आदि की तो पूरी बुकिंग कैंसिल होना शुरू हो गई है।

सायों की भरमार पर बुकिंग आधी
वहीं ज्योतिषों के शुभ मुहूर्त की बात करें तो इस साल में शादी के शुभ मुहूर्त की भरमार है। ऐसे में यदि कोरोना संक्रमण बढ़ा तो इन शुभ मुहूर्त पर होटल बैैंक्वेट हॉल संचालकों को शादियों की बुकिंग तक मिलनी मुश्किल हो जाएगी। सबसे अधिक फरवरी और मई माह में शादियों के साए हैं और इन दो माह में सबसे अधिक कारोबार की मैरिज होम संचालकों को उम्मीद है। लेकिन अब हालत देखते हुए उनको नुकसान का डर सताने लगा है।

शुभ मुहूर्त-
- जनवरी में 22, 23, 24 और 25 तारीख को ही मुहूर्त है।
- फरवरी में 5, 6, 7, 9, 10, 11, 12, 18, 19, 20 और 22 फरवरी यानि 11 शुभ मुहूर्त हैं
- मार्च में 4 और 9 को ही शादियां हो सकेंगी
- अप्रैल में 19 से 24, 29 अप्रैल को विवाह हो सकेंगे
- मई में 2, 3, 9, 10, 11, 12, 18, 19, 20, 21, 26, 27 और 31 मई को विवाह के योग हैं
- जून में 1, 5, 6, 7, 8, 10, 11, 13, 17, 23 और 24 तारीख को विवाह हो सकेंगे
- जुलाई में 4, 6, 7, 8, 9 तारीख को शुभ मुहूर्त रहेंगे
- अगस्त, सितंबर और अक्टूबर में चातुर्मास होने के कारण मांगलिक कार्य नहीं होंगे
- नवंबर माह में देवोत्थान एकादशी के साथ 26, 28 और 29 समेत चार दिन विवाह हो सकेंगे
- दिसंबर में 2, 4, 7, 8 और 9 को शुभ मुहूर्त हैं

वर्जन
कोविडगाइड लाइन के अनुसार मेहमानों की संख्या कम होने से बैैंक्वेट हॉल संचालकों को बहुत नुकसान हो रहा है। जिनकी बुकिंग थी, उन्होंने मेहमानों की संख्या कम कर दी है। इससे हमारा खर्च तो जस का तस है, लेकिन कमाई आधे से भी कम हो गई है।
- विपुल सिंघल, महामंत्री होटल एवं रेस्टारेंट एसोसिएशन

कोविड गाइडलाइन के अनुसार ही शादियों को पूरा कराया जा रहा है। नुकसान भले ही ना हो, लेकिन मेहमानों की संख्या कम होने से हमारा मुनाफा भी नहीं होगा। शादियों के लिए एडवांस बुकिंग तक आना बंद हो गई हैं।
- मनोज गुप्ता, अध्यक्ष, मेरठ मंडप एसोसिएशन

Posted By: Inextlive