लगातार कम हो रहे कोरोना के नए मामले

Meerut। जिले में कोरोना का तिलिस्म अब टूटने लगा है। एक तरफ जहां मौतों का सिलसिला थमने लगा है, वहीं नए आ रहे संक्रमण के मामलों में भी लगातार गिरावट आ रही है। 11 महीने की लंबी त्रासदी के बाद कोरोना वायरस का जाल अब दिनो-दिन सिकुड़ता जा रहा है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी आंकड़ों पर गौर करें तो एक दिन में 300 पार तक पहुंचा नए मरीज मिलने का ग्राफ सिमटकर 10 से 15 केस तक आ चुका है।

ये रहा कोरोना का ग्राफ

मार्च

19 केस

अप्रैल

86 केस

मई

433 केस

जून

534 केस

जुलाई

1169 केस

अगस्त

1911 केस

सितंबर

5241 केस

अक्टूबर

3543 केस

नवंबर

5038 केस

दिसंबर

2753 केस

1 जनवरी 2021 से 23जनवरी तक

466 केस

जिले में मेरठ में मार्च से 23 जनवरी तक की पूरे जिले स्थिति

कुल सैंपल- 768580

कुल पॉजिटिव- 21193

कुल निगेटिव- 747008

रिकवर्ड- 20239

डेथ- 402

एक्टिव केस- 552

फैक्ट फाइल

27 मार्च 2020 - पहला कोरोना मरीज मिला था।

29 मार्च 2020- एक दिन में सबसे ज्यादा 8 मरीज मिले थे।

3 अप्रैल 2020 को पहली बार आंकड़ा डबल डिजिट में 24 हुआ था।

22 जनवरी 2021 में अप्रैल 2020 के बाद आंकड़ा सिंगल डिजिट पर पहुंचा।

थमी मौतें

कोरोना वायरस से होने वाली मौतों का आंकड़ा भी थमने लगा है। दिसंबर 21 से लेकर 23 जनवरी 2021 तक वायरस की वजह से 14 मौतें हुई हैं। इसमें भी 1 जनवरी 2021 से 23 जनवरी तक सबसे कम सिर्फ 6 मौते हुई हैं। सबसे ज्यादा 108 मौत 21 अगस्त से 20 सितंबर तक हुई।

ये है जिले में मौतों की स्थिति

20 अप्रैल तक - 5

21 अप्रैल से 20 मई तक - 22

21 मई से 20 जून तक - 42

21 जून से 20 जुलाई तक - 20

21 जुलाई से 20 अगस्त तक - 30

21 अगस्त से 20 सितंबर तक - 108

21 सितंबर से 20 अक्टूबर तक - 72

21 अक्टूबर से 22 नवंबर तक - 52

23 नवंबर से 20 दिसंबर-39

21 दिसंबर से 23 जनवरी 2021-14

अब तक कुल मौतें - 417

कोरोना वायरस महामारी ने हेल्थ सेक्टर को नया अनुभव दिया है। डॉक्टर्स और पैरामेडिकल की टीमें पहले से ज्यादा मजबूत और सक्षम हुए हैं। महामारी से जंग से लड़ने और वैक्सीन बनाने तक देश आत्मनिर्भर और मजबूत हुआ है।

डा। वेद प्रकाश, ओएसडी, मेरठ

कोरोना वायरस काल के अनुभव ने मेडिकल सेक्टर को डिजास्टर से लड़ने में ज्यादा मजबूत बनाया है। आपदाओं से निपटने के लिए पूरा सिस्टम कैसे स्टेबलिश किया जाए, इस सेगमेंट ने अनुभव से और बेहतर सीख लिया है।

डा। राजकुमार, ज्वाइंट डायरेक्टर, चिकित्सा स्वास्थ्य व परिवार कल्याण विभाग मेरठ

महामारी से लड़ने, चुनौतियों से निपटने के लिए हम अनुभव से तैयार हो चुके हैं। इस आपदा ने हमें बहुत कुछ सिखाया है। हमारे सिस्टम को मजबूत किया है। हमारा इंफ्रास्ट्रक्टर और काम करने के तरीके काफी बेहतर हुए हैं।

डा। प्रवीण गौतम, डीआईओ, मेरठ

Posted By: Inextlive