सीसीएसयू के फिजिकल एजुकेशन सब्जेक्ट में जुड़ेंगे कोरोना वायरस से रिलेटेड टॉपिक्स

Meerut। अब सीसीएसयू के कोर्स में सभी को कोरोना वायरस टॉपिक भी पढ़ाया जाएगा। इसके लिए फिजिकल एजुकेशन सब्जेक्ट में कोरोना से संबंधित टॉपिक भी जोड़ा जाएगा। वहीं सीसीएसयू में इसको लेकर तैयारियां भी शुरू हो गई हैं।

मीटिंग में होगा तय

दरअसल, स्टूडेंट्स को बताया जाएगा कि कोरोना क्या हैइससे कैसे बचाव किया जा सकता हैइसके फैलने के कारण क्या-क्या हैंइस वायरस के खिलाफ इम्युनिटी सिस्टम को कैसे स्ट्रांग किया जा सकता है समेत इससे संबंधित विभिन्न तरह के टॉपिक स्टूडेंट्स को पढ़ाए जाएंगे। ऐसे में इस टॉपिक के कम से कम दस नंबर के सवाल पेपर में आएंगे।

पूरी हो गई तैयारियां

नए कोर्स को लेकर तैयारियां हो गई है और बोर्ड ऑफ स्टडीज जल्द ही इस बारे में मीटिंग करके जानकारी देगा। सभी यूजी-पीजी के स्टूडेंट्स को ये टॉपिक्स पढ़ाए जाएंगे। प्रो। वाई विमला ने बताया कि जल्द ही इसके संबंध में मीटिंग की जाएगी, जिसमें सब तय होगा।

Posted By: Inextlive