प्रतिबंधित पॉलिथिन और अतिक्रमण के खिलाफ निगम ने चलाया अभियान

बागपत रोड पर रिक्शा चालक से पकड़ी दो कुंतल अवैध पॉलीथिन

Meerut। नगर निगम ने मंगलवार को शहर में बिक रही अवैध पॉलीथिन और अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाया। इस दौरान दो कुंतल से अधिक अवैध पॉलीथिन जब्त की। निगम ने लिसाड़ी गेट क्षेत्र में नाले पर अवैध कब्जे को भी हटाया।

चेकिंग में पकड़ी पॉलीथिन

नगर निगम प्रवर्तन दल ने सेवानिवृत्त लेफ्टिनेंट शक्ति सिंह मलिक के नेतृत्व में राजस्व निरीक्षक राजीव चौधरी के साथ मिलकर बागपत रोड पर संदिग्ध वाहनों की तलाशी ली। टीम ने चेकिंग के दौरान एक रिक्शा चालक 2 कुंतल 450 ग्राम से ज्यादा प्रतिबंधित पॉलीथिन जब्त की।

वसूला जुर्माना

रिक्शा चालक ने टीम को बताया कि वह पॉलीथिन को लेकर टीपीनगर जा रहा था। उसने इस माल को रेलवे रोड, शांति नगर स्थित राम पॉली पैक नामक फर्म से लिया है। इसे लखनऊ भेजा जा रहा था। रिक्शा चालक को पकड़कर टीम अपने साथ ले गई। उसकी सूचना पर ही फर्म संचालक आशीष शर्मा से 20 हजार रुपये वसूले गए। अभियान के दौरान रूपेश कुमार, मुनेंद्र कुमार, धीरज कुमार तथा यशपाल आदि मौजूद रहे।

हटाया अतिक्रमण

वहीं दोपहर बाद नगर निगम प्रवर्तन दल ने सफाई निरीक्षक कुलदीप सिंह के साथ मिलकर लिसाड़ी चौराहे से कुरैशिया मस्जिद चौराहे तक अतिक्रमण हटवाया। इस दौरान विरोध के बीच कई दर्जन नालों पर पड़े पक्के सेलेब्स को जेसीबी से तोड़ा गया। नाले पर बने कई अवैध निर्माणों को गिराया गया। प्रवर्तन दल की टीम में सेवानिवृत्त लेफ्टिनेंट प्रवीण कुमार, हवलदार मुनेंद्र कुमार, धीरज कुमार, जितेंद्र तोमर यशपाल सिंह तथा रूपेश कुमार आदि थे।

Posted By: Inextlive