नगर निगम टीम ने नगर आयुक्त डॉ अमित पाल शर्मा के निर्देश पर शनिवार को शाह पीर गेट पर अभियान चलाया।

मेरठ (ब्यूरो)। नगर निगम के अतिक्रमण प्रभारी डॉ। पुष्पराज गौतम प्रवर्तन दल की टीम के साथ जेसीबी लेकर शाह पीर गेट तिराहे पर पहुंचे और अवैध अतिक्रमण के विरुद्ध अभियान चलाया।

अवैध अतिक्रमण हटाने की चेतावनी
अभियान के दौरान दर्जनों दुकानों के आगे बनी दीवारे तथा छज्जों को तोड़ा गया जिन की आड़ में दुकानदार सड़क पर अवैध अतिक्रमण करते थे। दुकानों के आगे बने चबूतरो को भी तोड़ा गया। इस दौरान पुलिस बल उपलब्ध ना होने की वजह से नगर निगम टीम ने बाकी बचे दुकानदारों को 2 दिन के भीतर अपना अवैध अतिक्रमण स्वयं हटा लेने की चेतावनी दी गई। सोमवार को फिर से शाहपीर गेट पर अवैध अतिक्रमण के विरुद्ध अभियान चलाया जाएगा। नगर निगम से प्रवर्तन दल की टीम के साथ लेखपाल रूद्रेश कुमार भी शामिल रहे।

निगम ने 25 किलो प्लास्टिक जब्त की
नगर निगम प्रवर्तन दल की टीम ने शनिवार को प्रतिबंधित सिंगल यूज प्लास्टिक के खिलाफ अभियान चलाया। निगम प्रवर्तन दल की टीम ने सेवानिवृत्त लेफ्टिनेंट शक्ति सिंह मलिक के नेतृत्व में राजस्व निरीक्षक राजीव चौधरी के साथ मिलकर रेलवे रोड जैन नगर तथा रोहटा रोड पर प्रतिबंधित सिंगल यूज़ प्लास्टिक के खिलाफ अभियान चलाते हुए दर्जनों दुकानों की तलाशी ली और 25 किलो से ज्यादा प्रतिबंधित सिंगल यूज प्लास्टिक जब्त की गई। इस दौरान 7 दुकानदारों के चालान भी काटे गए। इस मौके पर ही 15000 जुर्माना भी वसूला गया।

Posted By: Inextlive