गंदगी और अतिक्रमण पर व्यापारियों के कटे चालान

Meerut । गंदगी और अतिक्रमण के खिलाफ गुरुवार को नगर निगम ने खैरनगर बाजार में अभियान चलाया। सड़क पर गंदगी फैलाने और दुकानों के बाहर अतिक्रमण करने वाले एक दर्जन से अधिक व्यापारियों से जुर्माना वसूला गया। सहायक नगरायुक्त इंद्र विजय ने गंदगी पर स्थानीय सफाई नायकों और सुपरवाइजर को फटकार लगाई गई। दुकानों के बाहर रखे सामान को हटवाया गया।

----------

15 तक जमा होगा हाउस टैक्स

नगर आयुक्त के आदेश पर गृहकर के बिल जमा कराये जाने की अंतिम तिथि को 31 दिसंबर से बढ़ाकर 15 जनवरी कर दिया गया है। 15 जनवरी तक बिना पैनाल्टी के टैक्स जमा होगा। इसके साथ ही चार दिन तक शहर में छह जगह लगाए गए कैंप से निगम को 381.85 लाख रुपए का टैक्स मिला.् वहीं दिसंबर माह में निगम ने कुल 1060.60 लाख रुपए का टैक्स वसूला।

पिछले चार दिनों मे टैक्स कलेक्शन-

28 दिसंबर 81.27

29 दिसंबर 82.68

30 दिसंबर 110.07

31 दिसंबर 107. 83

Posted By: Inextlive