गांधी जयंती नगर निगम ने चलाया सफाई अभियान

शहर की सड़कों व चौराहों पर सफाई

Meerut। शहर के वार्डो और मलिन बस्तियों को साफ करने में विफल नगर निगम अब शहर के मुख्य मार्गो और डिवाइडर रोड पर सफाई अभियान चलाएगा। गांधी जयंती के अवसर पर निगम ने शहर की सड़कों को चमकाने के लिए रात्रिकालीन अभियान की शुरुआत करते हुए नई मशीन से सड़कों की सफाई शुरू कर दी है।

पीवीएस रोड से शुरू अभियान

मंगलवार को पीवीएस रोड से सांसद राजेंद्र अग्रवाल ने इस अभियान की शुरुआत करते हुए मशीन का उद्घाटन किया। अभियान के दौरान 2 अक्टूबर से करीब 15 अक्टूबर तक शहर की करीब 204 किमी सडकें और करीब 70 किमी लंबी डिवाइडर रोड यानि करीब 140 किमी दोनों तरफ डिवाइडर स्वेपिंग मशीन द्वारा सफाई की जाएंगी।

डिवाइडर स्वेपिंग मशीन

शहर की सड़क और डिवाइडर रोड पर सफाई के लिए निगम डिवाइडर स्वेपिंग मशीन का पहली बार उपयोग करने जा रहा है। इस मशीन से एक दिन में करीब 45 से 46 किमी लंबी डिवाइडर रोड की सफाई होगी। फिलहाल निगम के पास एक ही मशीन उपलब्ध है।

आज रात्रिकालीन सफाई अभियान की शुरूआत सांसद द्वारा की जा रही है। इस अभियान के तहत डिवाइडर और मेन रोड की सफाई की जाएगी।

मनोज त्रिपाठी, मुख्य लेखाधिकारी

काली नदी पर चला सफाई अभियान

गांधी जयंती के अवसर पर निगम ने गढ़ रोड स्थित काली नदी की सफाई के लिए विशेष अभियान चलाकर जेसीबी मशीन से नाले की सिल्ट व गंदगी को बाहर निकालकर नाले को साफ कराया। इस दौरान निगम के आला अधिकारियों ने सफाई कार्य का निरीक्षण किया।

Posted By: Inextlive