सीबीएसई ने अभी कुछ दिनों पहले एक सर्कुलर जारी करके स्कूलों को स्टूडेंट्स की काउंसिलिंग के लिए समिति बनाने के निर्देश दिए थे। इस समिति पर स्टूडेंट्स की काउंसिलिंग का जिम्मा होगा जिससे स्टूडेंट्स को एग्जाम देने में कोई परेशानी न हो। ऐसे में स्कूलों ने भी अपने लेवल पर काउंसलर टीचर्स की कमेटी बना दी है जो समय-समय पर स्टूडेंट्स की काउंसिलिंग कर रहे हैं। टीचर स्टूडेंट्स को एग्जाम में आने वाली परेशानियों के बारे में बता रहे हैं। साथ ही उनके पेरेंट्स को भी बच्चों की पढ़ाई और एग्जाम के बारे मेें जागरूक कर रहे हैैं।

मेरठ (ब्यूरो)। स्कूलों द्वारा अपने स्तर पर एग्जाम को लेकर लगातार जागरूक किया जा रहा है। स्कूल्स अब धीरे-धीरे स्टूडेंट्स को बता रहे हैैं। उन्हें एग्जाम देने बहुत जरुरी है। स्कूलों में स्टूडेंट्स का आना जरुरी है, ये बात पेरेंटस को भी समझा रहे हैं ताकि अब स्टूडेंटस के रूटीन को धीरे धीरे वापस लाया जा सके। इसी कड़ी में समय-समय पर पेरेंट्स-टीचर मीटिंग की शुरुआत भी कर दी गई है।


हम लगातार स्टूडेंट्स और पेरेंट्स की काउंसिलिंग कर रहे हैं। हमारे स्कूल्स में कुछ काउंसलर टीचर्स हैं, जो अलग से समय-समय पर बच्चों की काउंसिलिंग कर रहे हैं।
अनिता त्रिपाठी, प्रिंसिपल, सिटी वोकेशनल पब्लिक स्कूल

हम लगातार स्टूडेंट्स को स्कूल के काउंसलर से मिलवा रहे हैैं। साथ ही उनकी समस्याओं को भी सुन रहे हैं। स्कूल आने के लिए भी जागरुक कर रहे हैं।
राहुल केसरवानी, प्रिंसिपल, मेरठ सिटी पब्लिक स्कूल

स्कूल में लगातार प्रयास किया जा रहा है स्टूडेंट्स को एग्जाम के लिए जानकारी देने का, लगातार स्टूडेंट्स की काउंसिलिंग की जा रही है।
संजीव अग्रवाल, प्रिंसिपल, बीएनजी पब्लिक स्कूल

Posted By: Inextlive