निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार मतगणना कार्य सुबह आठ बजे से शुरू होगा

Meerut: भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार मतगणना कार्य सुबह आठ बजे से शुरू होगा। कार्य शुरू करने से पूर्व ईवीएम स्ट्रांग रूम रिटर्निग ऑफीसर, सहायक रिटर्निग ऑफीसर, प्रत्याशियों, निर्वाचन अभिकर्ताओं और प्रेक्षक आयोग की उपस्थिति में ही खोले जाएंगे। साथ ही उक्त प्रक्रिया की वीडियोग्राफी भी कराई जाएगी। मतगणना सुबह आठ बजे शुरू कराने के लिए उक्त सभी अधिकारियों को निर्धारित समय से पूर्व सुबह म्:ब्भ् बजे परतापुर स्थित कताई मिल पहुंचने के निर्देश दिए गए हैं। डीएम ने कहा है कि मतगणना केंद्र पर प्रत्याशी और उनके निर्वाचन अभिकर्ता समय पर उपस्थित हों ताकि स्ट्रांग रूम खुलवाकर समय से मतगणना शुरू करायी जा सके।

Posted By: Inextlive