यूपी बोर्ड में इस बार बिना परीक्षा दिए जिले का रिजल्ट रहा शत-प्रतिशत

देहात के छात्रों ने फिर लहराया परचम, पिलौना, किठौर जैसे क्षेत्रों के स्टूडेंट्स ने खूब बटोरे अंक

बालेराम ब्रजभूषण सरस्वती शिशु मंदिर के स्टूडेंट अर्जुन पंवार ने 12वीं में किया जिला फतह

Meerut। सफलता को दोहराते हुए बालेराम ब्रजभूषण सरस्वती शिशु मंदिर के स्टूडेंट अर्जुन पंवार ने इस साल 12वीं में जिला फतह किया हैं। अर्जुन ने 500 में से 454 मा‌र्क्स यानी 90.8 प्रतिशत अंक हासिल किए हैं। हाई स्कूल में भी अर्जुन पंवार ने 91.67 प्रतिशत मा‌र्क्स के साथ जिला टॉप किया था। वहीं 10वीं में किठौर के स्टार अल-फलाह इंटर कॉलेज के मनीष सैनी और सदफ ने संयुक्त रूप से बाजी मारी है। दोनों ने 92.33 प्रतिशत मा‌र्क्स हासिल किए हैं।

देहात के स्टूडेंट्स ने मारी बाजी

यूपी बोर्ड की ओर से जारी रिजल्ट्स में इस साल जिले में कई रिकॉर्ड टूटे हैं। एक तरफ जहां बिना परीक्षा दिए ही जिले का रिजल्ट शत-प्रतिशत रहा है। वहीं इस बार सबसे अच्छे मा‌र्क्स लाने वालों में देहात के स्कूलों का नाम शुमार रहा है। सिटी के स्कूलों को छोड़कर इस बार पिलौना, किठौर जैसे क्षेत्रों के स्टूडेंट्स ने खूब अंक बटोरे हैं। इसके साथ ही दसवीं में भी कई सालों बाद रिजल्ट 90 प्रतिशत के पास पहुंचा हैं। जिले में कुल 87 हजार 754 स्टूडेंट्स का रिजल्ट शनिवार को जारी हुआ है।

10वीं का रिजल्ट

रजिस्टर्ड स्टूडेंट्स

मेल- 26576

फीमेल- 18552

कुल-45128

एपीयर स्टूडेंट्स

मेल- 26214

फीमेल-18361

कुल-44575

पास स्टूडेंट्स

मेल -24250

फीमेल-17632

कुल-41612

12वीं का रिजल्ट

रजिस्टर्ड स्टूडेंट्स

मेल- 25418

फीमेल- 17149

कुल-42567

एपीयर स्टूडेंट्स

मेल- 24144

फीमेल-16703

कुल-40847

पास स्टूडेंट्स

मेल -22361

फीमेल-15923

कुल-38284

Posted By: Inextlive