सीसीएसयू और उससे जुड़े कॉलेजों की लाइब्रेरी में नए कोर्स के हिसाब से बुक्स नहीं हैं। ऐसे में नए सिलेबस के हिसाब से पढऩा स्टूडेंट्स के लिए मुश्किल हो रहा है। इसको लेकर यूनिवर्सिटी और कॉलेजों से स्टूडेंट्स की लगातार शिकायतें आ रही हैं। स्टूडेंट्स ने इसके लिए अभियान भी शुरू कर दिया है। इस बाबत छात्र सोशल मीडिया के जरिए भी अपनी आवाज उठा रहे हैं। इसके साथ ही आलाधिकारियों से मिलकर अपनी समस्याएं बता रहे हैं।

मेरठ, (ब्यूरो)। गौरतलब है कि नई शिक्षा नीति के अनुसार अब कोर्स में बदलाव किया गया है। नई शिक्षा नीति के तहत सभी सब्जेक्ट के सिलेबस भी बदल गए है। हालत यह है कि सब्जेक्ट से कई टॉपिक्स को हटाया गया है। साथ ही कई टॉपिक्स को जोड़ा गया है। बावजूद इसके, लाइब्रेरी में नए कोर्स के मुताबिक बुक्स उपलब्ध नहीं है। ऐसे में छात्रों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

लगातार आ रहीं शिकायतें
छात्रों के मुताबिक लाइब्रेरी में पुराने सिलेबस के हिसाब से ही बुक्स उपलब्ध हैं। ऐसे में नए सिलेबस के हिसाब से स्टूडेंट्स को पढ़ाई करने में दिक्कत आ रही है। उनके अनुसार वो लाइब्रेरी में नए कोर्स की बुक्स अगर पढऩे के लिए तलाशते है तो उनको नहीं मिलती है। इसको लेकर स्टूडेंट्स द्वारा कॉलेजों व यूनिवर्सिटी में लगातार शिकायतें की है। रजिस्ट्रार कार्यालय पर भी बीते एक माह से काफी शिकायतें लेकर स्टूडेंटस पहुंच रहे है।

मांगा जा रहा है रिकार्ड
इस बाबत रजिस्ट्रार धीरेंद्र कुमार ने कहाकि कुछ बुक्स हैं जो पुरानी है उनको जल्द ही चेंज कराया जाएगा। बाकी सभी नई है। इसके अलावा कॉलेजों से भी नए और पुराने सिलेबस की किताबों को रिकार्ड मांगा जा रहा है।

क्या कहते है स्टूडेंट्स
कॉलेजों और यूनिवर्सिटी की लाइब्रेरी में अधिकतर बुक्स पुराने सिलेबस के हिसाब से ही है। ऐसे में स्टूडेंट तैयारी कैसे करें। पढ़ाई में दिक्कत आ रही है।
आरफीन

कई स्टूडेंट्स होते है जो बुक्स नहीं खरीद पाते हैं। अब पुराने सिलेबस की बुक्स से वो कैसे नए कोर्स की तैयारी करें।
आदिल

लाइब्रेरी में बुक्स न होने से परीक्षा की तैयारी में परेशानियां आ रही है। इसको लेकर कई बार कम्पलेन की है।
अंकित

यूनिवर्सिटी में सिलेबस के बारे में शिकायत की है। रजिस्ट्रार व वीसी को भी इसकी जानकारी दी है। इस समस्या का जल्द से जल्द निदान होना चाहिए।
समीर

Posted By: Inextlive