आईपीएल रद होने से घर लौटे चुके हैं भुवनेश और करण शर्मा

14 दिन के क्वारंटीन के बाद ही प्लेयर को भेजा जा रहा घर, एक-दो दिन में लौटेंगे प्रियम

Meerut। कोरोना संक्रमण के चलते आईपीएल रद हुआ तो प्लेयर्स भी घर लौटने लगे। आईपीएल से जुड़े मेरठ के ज्यादातर खिलाडि़यों की घर वापसी हो चुकी है तो एक-दो खिलाड़ी क्वारंटीन पूरा कर जल्द घर लौटेंगे। फिलहाल 14 दिनों के क्वारंटीन के बाद ही खिलाडि़यों को घर भेजा जा रहा है।

जल्द लौटेंगे प्रियम

क्रिकेटर प्रियम गर्ग ने बताया कि वो अभी दिल्ली के एक निजी होटल में साथी खिलाडि़यों के साथ अपना क्वारंटीन पूरा कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि उनके तीन से चार बार कोविड टेस्ट हो चुके हैं, जिनकी रिपोर्ट निगेटिव आई है। अब एक-दो दिन में उनका क्वारंटीन का टाइम पूरा हो जाएगा तो वो घर लौटेंगे। उन्होंने बताया कि उन्हें वैक्सीन की पहली डोज लग चुकी है।

वैक्सीन के लिए अप्लाई

वहीं करन शर्मा ने बताया कि वो अपने घर लौट चुके हैं। अब घर पर है। उनका भी कोविड टेस्ट हुआ था, जिसकी रिपोर्ट नेगेटिव थी। उन्होंने बताया कि कोरोना के चलते इस वक्त प्रैक्टिस का तो कोई मतलब नहीं बनता। जल्द वैक्सीन के लिए अप्लाई करेंगे। वहीं भुवनेश्वर के पिता की तबियत खराब है, इसलिए वो उनकी देखभाल में जुटे हैं।

Posted By: Inextlive