ग्राहक सेवा केंद्र खोलकर लोगों के साथ आरोपी कर रहे थे ठगी

आरोपियों के खिलाफ तहरीर देकर रखी कार्रवाई की मांग

Meerut। शहर में ठगी के नए-नए तरीके ठगों ने अपना रखे है। टीपी नगर थाना एरिया में बैंक के ग्राहक सेवा केंद्र खोलकर करोड़ों रूपये की ठगी का मामला सामने आया है। गुस्साए लोगों ने आरोपियों के खिलाफ हंगामा करते हुए थाने में तहरीर दी है। पुलिस ने सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया है। एक को हिरासत में लेकर पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दी है।

क्या है मामला

टीपीनगर निवासी राहुल चौहान, प्रशांत कुमार, अंकुर चौधरी, हनीने बताया कि भोला रोड निवासी युवक दो बैंकों का ग्राहक सेवा केंद्र चला रहा था। हजारों की संख्या में उसके पास खाते हैं। करीब तीन सौ लोगों के साथ आरडी-एफडी जमा करने के नाम पर फर्जीवाड़ा किया है। उनसे लाखों रुपये लेकर बैंक में जमा नहीं किए, बल्कि ब्याज के रुपये उनको कैश देता रहा। कुछ लोगों को शक हुआ तो उन्होंने बैंक में जाकर पता किया तो मामले का राजफाश हो गया। आरोपियों ने ने सभी को चेक दे दिए। दो अगस्त को रुपये लौटाने का वादा था, लेकिन पता चला कि वह भागने की फिराक में है। सभी पीडि़त एकत्र होकर थाने पहुंचे और हंगामा करते हुए आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। तहरीर के आधार पर टीपी नगर पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दी है। पुलिस ने एक आरोपी के पिता को हिरासत में लेकर जांच पड़ताल शुरू कर दी है। टीपी नगर इंस्पेक्टर रघुराज सिंह ने बताया कि पूरे मामले की जांच पड़ताल की जा रही है, जिसके बाद आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Posted By: Inextlive