वैक्सीनेशन के विशेष अभियान के बाद भी सेंटर्स से गायब मिली भीड़

Meerut । कोरोना महामारी से बचाव के लिए चल रही वैक्सीनेशन ड्राइव के तहत सोमवार को वैक्सीनेशन सेंटर्स पर काफी कम भीड़ रही। हालांकि इस दौरान महिलाओं में उत्साह काफी रहा। टीकोत्सव के बीच फोकस ड्राइव पर भी विभाग का खासा ध्यान नहीं रहा है। पिछले दिनों में भीड़ से पटे रहने वाले केंद्र लगभग खाली नजर आए।

कम रही कतारें

फोकस वैक्सीनेशन के साथ ही चल रहे टीकोत्सव के बावजूद केंद्रों पर लंबी कतारें सोमवार को गायब रहीं। जिला अस्पताल में बने तीनों सेंटर्स पर लाभार्थियों की संख्या काफी कम रही। रैन बसेरे में बना सेंटर सुबह 10 बजे के बाद शुरू हुआ। यहां आने वाले लाभार्थी भी बहुत कम रहे। रेडक्रॉस हॉल में बूस्टर डोज लगवाई गई। महिला अस्पताल में सिर्फ बूस्टर डोज होने की वजह से यहां वे ही लोग पहुंचे जिन्हें दूसरी डोज मिलनी थी।

अधिक पहुंची महिलाएं

पहली बार वैक्सीन लगवाने वाले लोगों में महिलाओं की संख्या काफी दिखाई दीं। उनमें वैक्सीन लगवाने को लेकर काफी उत्साह नजर आया।

-----

फैक्ट फाइल

- वैक्सीनेशन के लिए सभी की उम्र 45 साल या उससे अधिक होनी चाहिए।

- 14 अप्रैल तक चलेगा विशेष टीकोत्सव

- 13,14 अप्रैल को स्कूल, कॉलेज में टीचर्स को टीका लगेगा

- 23 अप्रैल तक चलेगी फोकस वैक्सीनेशन ड्राइव

- 22 और 23 अप्रैल को प्राइवेट कार्यालयों के अधिकारी व निजी कर्मचारियों का टीकाकरण किया जाएगा।

------------

इनका है कहना

जानकारी नहीं थी इसलिए देर हो गई। अस्पताल में भीड़ नहीं मिली।

कुंती, लाभाथीर्

-------

हमें टीका लगवाने की जानकारी नहीं थी। अब लगवाया है तो अच्छा लग रहा है। कोरोना का डर है। सभी को टीका लगवाना चाहिए।

रानी

वैक्सीन लगवाकर काफी अच्छा महसूस हो रहा है।

सरस्वती

केंद्र बढ़ाने और व्यवस्थाएं ठीक होने से आसानी से टीका लग रहा है।

डॉ। अखिलेश मोहन, सीएमओ

Posted By: Inextlive