दैनिक जागरण आई नेक्स्ट की ओर से आयोजित की गई एक्टिविटी

Meerut। दैनिक जागरण आई नेक्स्ट के बाइकॉथन क्लब के तहत रविवार को बाइकॉथन साइक्लिंग रैली आयोजित हुई। कोविड-19 की गाइडलाइन के तहत रैली में हर वर्ग के कुल 12 लोगों ने हिस्सा लिया। इस मौके पर बच्चे, लेडीज व यूथ, बुजुर्ग हर उम्र के लोग मौजूद रहे, जिन्होंने लोगों को जागरुक किया। उन्होंने मैसेज दिया कि साइक्लिंग से हम इम्यूनिटी पावर को स्ट्रांग कर सकते हैं। मानसिक व शारीरिक कसरत का सबसे अच्छा जरिया साइक्लिंग है। इस रैली की शुरूआत सूरजकुंड पार्क से हुई और विक्टोरिया पार्क पर समापन किया गया।

सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल

रैली की शुरूआत सुरजकुंड पार्क से हुई। इसका समापन विक्टोरिया पार्क पर किया गया। सभी ने मास्क पहने थे। साथ ही सोशल डिस्टेसिंग का ख्याल रखा जाएगा। उन्होंने जागरूक किया कि साइक्लिंग फन और फिटनेस के लिए बहुत जरूरी है। रैली में शिरकत कर रहे लोगों ने बताया कि मास्क पहनकर ही बाहर निकले, क्योंकि वायरस के बचाव का यही तरीका है। इम्यूनिटी के लिए साइक्लिंग करना जरूरी है।

Posted By: Inextlive