MEERUT : गर्मी का मौसम आते ही उल्टी दस्त और बुखार की शिकायत आम होती है और इन्हीं आम बीमारियों को दूर करने के लिए जो दवाएं मरीजों को दी जाती हैं वो कई बार खतरनाक रूप ले लेती हैं. बाजार में मिलने वाली एंटी डायरियल मेडिसन के यूज से इंसान को दिल और दिमाग का दौरा भी पडऩे की पूरी संभावनाएं बनी रहती हैं.


एंटी डायरियल ड्रग्स के एलर्जिक रिएक्शन - पेट का दर्द- बदहजमी- बेचैनी- जी मचलाना और उल्टी आना- नींद आना- थकान होना- रैशेज पडऩा, खुजली होना- चेहरे और गले आदि पर सूजन आ जाना- सांस लेने में तकलीफ होना

नॉरफ्लोक्स टीजेडये दवा डायरिया में दी जाने वाली सबसे कॉमन दवाओं में से एक है। इस दवा के कई साइड इफेक्ट भी हैं।- जी मचलाना, उल्टी आना- सीने में जलन- सिर दर्द- बेचैनी- डिप्रेशन- इंसोमिनिया- रैशेज- मुंह का सूखना- बुखार- स्नोफिलिया- बोन मैरो डिप्रेशन- दिल और दिमाग का दौरा पडऩा- हाइपर सेंस्टीव रिएक्शनसिप्लॉक्स टीजेडडायरिया में उल्टी रोकने के लिए ये दवा दी जाती है, जो इतनी खतरनाक है कि इससे इंसान कई तरह की मेंटल और फिजिकल इलनेस हो सकती हैं।- सिर दर्द


- जी मचलाना, उल्टी आना- बेचैनी- नींद आना- पेट खराब होना और पेचिश होना- आंखों और स्किन का रंग पीला होना- सुसाइडल थॉट्स, मूड चेंज, डिप्रेशन, इंजायटी- कई तरह की स्किन इरिटेशन प्रॉब्लम- ज्वाइंट्स पेन- विजन चेंज प्रॉब्लम

- इस दवा की ओवरडोज से दिल और दिमाग का दौरा पडऩे के साथ होठ नीले और स्किन उतरने लगती है।दवाएं तो और भी हैं- नॉरफ्लोक्स टीजेड - सिप्लॉक्स टीजेड - जैनफ्लोक्स ओजेड - रिडॉल- एंट्रोक्नोल- ओसीडी एआर- मैफ्टॉल- रैनीस्पास

Posted By: Inextlive