डाटा न मिलने से कैसे बढ़ेगी आगे एडमिशन की प्रक्रिया

यूनिवर्सिटी को आईसीएसई व यूपी बोर्ड का डाटा मिला

Meerut । सीसीएसयू में सीबीएसई का डाटा न मिलने की वजह से इस साल मे एडमिशन की प्रक्रिया में देरी हो सकती है। यूनिवर्सिटी को आईसीएसई व यूपी बोर्ड का डाटा तो मिल गया है, लेकिन सीबीएसई का डाटा अभी तक नहीं मिल पाया है। ऐसे में एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन तक नहीं हो पा रहे हैं। बीच में ही एडमिशन की प्रक्रिया अटकी हुई है। सीसीएसयू की ओर से सीबीएसई को अलर्ट देने के बाद भी अभी तक यूनिवर्सिटी को सीबीएसई ने डाटा उपलब्ध नहीं कराया है, अब ऐसे में एडमिशन की प्रक्रिया अटक गई है।

अटक गए हैं रजिस्ट्रेशन

सीसीएसयू में यूजी लेवल की फ‌र्स्ट ईयर के लिए एडमिशन प्रक्रिया चल रही है। यूनिवर्सिटी में आईसीएसई व यूपी बोर्ड का डाटा गया है, उनके 70 हजार रजिस्ट्रेशन भी हो चुके हैं। सीबीएसई के छात्रों का अभी तक एक भी रजिस्ट्रेशन नहीं हो पाया है, क्योंकि सीबीएसई का डाटा नहीं आ पाया है। यूनिवर्सिटी की ओर से कई बार डाटा सीबीएसई से मांगा गया है, लेकिन डाटा नहीं मिला है। ऐसे में सीबीएसई का डाटा वेबसाइट पर नहीं अपलोड हो पाया। इसको लेकर अब यूनिवर्सिटी ने सीबीएसई को कहा है कि वो हर हाल में इस सप्ताह में डाटा दे दे, इस वजह से प्रक्रिया लेट हो रही है। सीसीएसयू की प्रोवीसी प्रो। वाई विमला के अनुसार डाटा नहीं मिला है। डाटा मिलते ही रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया दोबारा शुरु होगी। सीबीएसई के डाटा के चक्कर में सारी प्रक्रिया अटकी हुई है।

Posted By: Inextlive