सीसीएस यूनिवर्सिटी में 33वें दीक्षांत समारोह की तैयारियां तेज हो गई है। साथ ही यूजी अैार पीजी की रेगुलर व प्राइवेट में टॉप फाइव मेधावी छात्रों के लिस्ट तैयार हो गई है। वहीं रिट को लेकर आपत्ति के लिए मात्र तीन दिन का समय है। किसी को आपत्ति है तो सिर्फ तीन दिनों आपत्ति दर्ज करा सकता है।

मेरठ (ब्यूरो)। मेरिट के मुताबिक इस बार भी बेटियों ने ही बाजी मारी है। लिस्ट में अधिकतर बेटियों के ही नाम आए है। टॉप फाइव में 28 स्टूडेंट्स की सूची में दो तीन को छोड़कर अधिकतर नाम बेटियों के ही हैं। वहीं, बीएससी में भी बेटी ही अव्वल है। एमए इंग्लिश में भी लड़की का ही नाम है। एमए बॉटनी और केमिस्ट्री में भी लड़कियों ने परचम फहराया है। जूलोजी व फिजिक्स में भी लड़कियों के ही नाम मेडल है।

90 फीसदी बेटियां
गौरतलब है कि बीते साल भी मेडल पाने वाले टॉप फाइव की लिस्ट में 90 फीसदी बेटियां ही थीं। दरअसल, कोविड काल के बाद पहली दीक्षांत समारोह ऑफलाइन यानि पहले की तरह ही आयोजित होगा। प्रोवीसी प्रो। वाई विमला ने बताया कि 15 से 20 दिसम्बर के बीच में ही दीक्षांत समारोह होगा। इसकी तैयारी चल रही हैं।

एक गोल्ड मिलेगा
नेशनल प्रोग्राम ऑन टेक्नोलॉजी एंहेंसड लर्निंग के रिजल्ट में सीसीएसयू के एक स्टूडेंट को गोल्ड मिला है। समन्वयक जमाल अहमद सिद्दीकी ने बताया की यूनिवर्सिटी के 19स्टूडेंट ने हिस्सा लिया था। इसमें एक गोल्ड व सात को इलीट व एक को सिल्वर कैटेगरी मिली है।

Posted By: Inextlive