उत्तर प्रदेश होमगार्ड्स के प्रतिनिधिमंडल ने श्रम कल्याण परिषद अध्यक्ष को अपनी समस्याएं गिनाईं। इस दौरान उन्होंने अपनी छह सूत्रीय मांगों को लेकर परिषद अध्यक्ष को ज्ञापन सौंपा। साथ ही समस्याओं के जल्द समाधान किए जाने की मांग की।


मेरठ (ब्यूरो)। उत्तर प्रदेश श्रम कल्याण परिषद अध्यक्ष पंडित सुनील भराला रविवार को सर्किट हाउस पहुंचे थे। इस दौरान गृह रक्षक वेलफेयर एसोसिएशन के प्रदेश उपाध्यक्ष के नेतृत्व में होमगार्ड्स का एक प्रतिनिधिमंडल ने भराला से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने अध्यक्ष को ज्ञापन सौंपकर बताया कि होमगार्ड्स को अभी तक पीएफ की सुविधा नहीं दी गई है। इसके साथ ही उन्होंने ईएसआई, सरकारी व मेडिकल अवकाश में ड्यूटी भत्ता, अवैतनिक अधिकारियों का एक माह का मानदेय होमगार्ड्स के एक माह के ड्यूटी भत्ते के बराबर किए जाने, प्रशिक्षण भत्ता ड्यूटी भत्ते के समान किए जाने व खाने का पैसा नहीं काटे जाने की सुविधा दिए जाने की मांग रखी।

नहीं मिलता लाभ
इसके अलावा उन्होंने कहा कि मृतक आश्रित कोटे में आश्रितों की लंबाई कम होने के कारण कोई लाभ नहीं मिल पाता है। इसलिए उन्हें लंबाई में छूट दी जानी चाहिए। इस मौके पर अश्वनी कुमार, राधाकृष्ण, ओमसिंह, नरेश कुमार, पदम सिंह, उदयवीर सिंह आदि मौजूद रहे।

Posted By: Inextlive