100 किमी की स्पीड से कार दौड़ेंगी दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे पर

80 किमी की रफ्तार से अन्य वाहन दौड़ पड़ेंगे

120 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से कार चलाने के लिए डिजाइन किया गया है एक्सप्रेस वे

100 किमी की स्पीड से कार चलेंगी खंड चार पर

100 और 80 किमी स्पीड रहेगी खंड-2 और खंड-3 डासना से हापुड़ के बीच

100 और 80 किमी की स्पीड रखी है खंड चार में भी

70 किमी प्रति घंटा स्पीड है खंड-एक दिल्ली में वाहनों की

मेरठ एक्सप्रेसवे पर वाहन एक सप्ताह टोल दिए बिना निकलेंगे

5 से 7 दिन का समय लगेगा टोल शुरू होने में

Meerut। दिल्ली अब दूर नहीं रही है। मेरठ का दिल्ली का सफर अब और आसान हो गया है। अब यह सफर महज 45 मिनट में पूरा हो सकेगा। गुरुवार को केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने ट्विटर पर जानकारी दी।

किया वीडियो ट्वीट

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने वीडियो ट्वीट किया। उन्होंने कहाकि दिल्ली मेरठ एक्सप्रेस-वे अब पूरा हो चुका है और यातायात के लिए खोल दिया गया है। हमने दिल्ली-मेरठ के बीच यात्रा का समय 2.5 घंटे से घटाकर 45 मिनट करने का अपना वादा पूरा किया है। गौरतलब है कि पहले दिल्ली से सहारनपुर देहरादून उत्तराखंड जाने के लिए मोदी नगर, मुरादनगर से गुजरना पड़ता था। इस दौरान काफी ट्रैफिक लगता था। अब दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस वे सफर सुगम हो गया है।

Posted By: Inextlive