टीम को देखकर सोतीगंज में मची खलबली, वाहन चोर को साथ लेकर आई थी टीम

Meerut। वाहन कटर राहुल काला के गोदाम पर दिल्ली पुलिस ने दबिश दी। टीम को देखकर सोतीगंज में खलबली मच गई। कबाड़ी दुकानों पर शटर डालकर फरार हो गए। दबिश के दौरान राहुल काला भी फरार हो गया। टीम ने जली कोठी स्थित तीन वाहन चोरों के घर पर दबिश दी। वहां भी टीम को कोई नहीं मिला। देर शाम टीम को खाली हाथ ही लौटना पड़ा।

दो दर्जन बाइक बरामद

दिल्ली की गोकुलपुरी पुलिस ने एक सप्ताह पहले लिसाड़ी गेट निवासी वाहन चोर सद्दाम व सुहैल को गिरफ्तार किया था। पुलिस ने इनके कब्जे से पार्किंग में खड़ी हुई चोरी की दो दर्जन से ज्यादा बाइक बरामद की थीं। पूछताछ में इन्होंने बताया कि वह जली कोठी निवासी सुहैल उर्फ शीला, जाकिर-26 व सोनू उर्फ माउचाउ के साथ मिलकर दिल्ली व उसके आसपास के क्षेत्रों से वाहन चोरी करते हैं। वाहनों को मेट्रो स्टेशन, हास्पिटल या रेलवे स्टेशन की पार्किंग में खड़ा कर देते हैं। वाहनों की नंबर प्लेट बदलकर उन्हें सोतीगंज स्थित इरफान उर्फ काला के गोदाम तक पहुंचाते हैं। वहां वाहनों का कटान किया जाता है। शनिवार को गोकुलपुरी थाने के एसआइ धीरेंद्र सिंह के नेतृत्व में टीम सद्दाम को लेकर मेरठ पहुंची। उन्होंने सदर बाजार थाने में आमद कराने के बाद राहुल काला के गोदाम पर छापेमारी की। भनक पाते ही वह फरार हो गया। उसके बाद टीम जली कोठी स्थित सुहैल उर्फ शीला, जाकिर-26 व सोनू उर्फ माउचाउ के घर पहुंची। टीम के साथ वाहन चोरों के परिजनों की कहासुनी भी हुई। एसपी सिटी विनीत भटनागर का कहना है कि आरोपी की गिरफ्तारी के लिए टीम काम कर रही है। जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Posted By: Inextlive