अलकरीम होटल के मालिक ने एमडीए के सामने घुटने टेके
-मालिक ने अपने ही होटल को तोड़ना शुरू किया
-एमडीए से सोमवार तक का मांगा समय Meerut : आखिरकार अलकरीम होटल मालिक ने मेरठ विकास प्राधिकरण के सामने घुटने टेक दिए। सोमवार का समय मांग अपने ही होटल को तोड़ना शुरू कर दिया। सोमवार तक निगरानी करने के बाद एमडीए ध्वस्तीकरण का फैसला लेगा। फोर्स लेकर पहुंचा एमडीए घंटाघर स्थित अलकरीम होटल को ध्वस्त करने के लिए एमडीए की टीम पूरी फोर्स के साथ पहुंची थी। बवाल होने के डर से एमडीए ने कई थानों की पुलिस बुला ली थी। सिटी मजिस्ट्रेट और एसपी सिटी पूरी फोर्स का नेतृत्व कर रहे थे। यही नहीं फायर बिग्रेड और बुलडोजर लेकर एमडीए की टीम पहुंची थी। दो सप्ताह पहले भी मांगा था समय12 अप्रैल को अलकरीम होटल तोड़ने पहुंची एमडीए की टीम से होटल मालिक नासिर इलाही ने एक सप्ताह का समय मांगा था। खुद ही अवैध निर्माण को तोड़ने की बात कही थी। जिस पर एमडीए की टीम समय देते हुए वापस चली गई थी। यही नहीं होटल मालिक ने एमडीए की टीम से टकराव की स्थिति को देखते हुए काफी संख्या में महिलाओं को भी बुला लिया था।
अलकरीम होटल को ध्वस्त करने के लिए टीम गई थी। मालिक ने सोमवार तक का समय मांगा है। सोमवार तक देखते हैं। यदि वह खुद ही अवैध निर्माण को नहीं तोड़ता है तो उसको ध्वस्त किया जाएगा।
बैजनाथ सिंह, अपर सचिव, मेरठ विकास प्राधिकारण