बेवसाइट पर अपलोड पीडीएफ में सबसे पहले दी गई है हटाए गए सिलेबस की जानकारी

यूपी बोर्ड ने 9वीं से 12वीं तक कम किया 30 प्रतिशत सिलेबस

स्कूल प्रिंसिपल बोले, बोर्ड ने बच्चों की सहूलियत के लिए फैसला

Meerut। सीबीएसई और आईसीएसई के बाद यूपी बोर्ड ने भी अपने स्टूडेंट्स को बड़ी राहत दी है। कोरोना काल में चल रहे लॉकडाउन को देखते हुए बोर्ड ने स्टूडेंट्स का सिलेबस कम कर दिया है। बोर्ड ने 9वीं से 12वीं तक के स्टूडेंट्स के लिए 30 प्रतिशत तक कोर्स कम किया है। बोर्ड ने संशोधित सिलेबस अपनी वेबसाइट पर जारी भी कर दिया है। वहीं बोर्ड अधिकािरयों का कहना है कि इससे स्टूडेंट्स की पढ़ाई का नुकसान नहीं होगा वहीं इस बात का भी ख्याल रखा है कि बोर्ड स्टूडेंट्स का सारा कंटेंट कवर हो जाए।

बोर्ड की ओर से कम किए सिलेबस में ऐसे सभी कंटेंट्स को हटाया गया है, जिन्हें पिछली क्लास में पढ़ाया जा चुका है।

बोर्ड ने मेडिकल और इंजीनियरिंग की तैयारी कर रहे स्टूडेंट्स पर भी सिलेबस कम होने का असर न हो इसका भी पूरा ख्याल रखा है।

यूपी बोर्ड ने प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले सभी स्टूडेंट्स को सिलेबस कम करने के दौरान पूरी सहूलियत दी है।

इस दौरान नीट और जेईई मेंस व एडवांस्ड को ध्यान में रखते हुए सिलेबस कम किया गया है।

प्रतियोगी परीक्षाएं एनसीईआरटी के सिलेबस पर होती है, ऐसे में यूपी बोर्ड ने भी सीबीएसई के जितना ही कोर्स कम किया है।

बोर्ड की ओर से बेवसाइट पर संशोधित सिलेबस जारी कर दिया गया है।

बोर्ड ने क्लास 12वीं तक के विभिन्न सब्जेक्ट्स के कम किए गए सिलेबस की पीडीएफ फाइल बेवसाइट पर अपलोड की है।

बेवसाइट पर एक क्लास सभी सब्जेक्ट का सिलेबस एक ही फाइल में है।

हर सब्जेक्ट के सिलेबस में सबसे ऊपर हटाए गए 30 फीसदी सिलेबस की जानकारी दी गई है। उसके ठीक नीचे बाकी 70 फीसदी सिलेबस दिया गया है।

इससे स्टूडेंट्स और पेरेंट्स व टीचर्स को हटाए गए और पढ़ाने योग्य सिलेबस का लेकर असमंजस नहीं होगा।

स्टूडेंट्स को नई बुक्स खरीदने की जरूरत नहीं है। टीचर्स सिलेबस से हटाए गए कंटेंट को प्वाइंट आउट करके स्टूडेंट्स को इसकी जानकरी देंगे।

बोर्ड की ओर से संशोधित सिलेबस जारी कर दिया गया है। स्टूडेंट्स बोर्ड की वेबसाइट से इसे डाउनलोड कर सकते हैं। ऑनलाइन क्लासेज के दौरान बच्चों पर बोझ न पड़े इसके लिए बोर्ड ने सिलेबस कम करने का फैसला लिया है।

राणा सहस्त्रांशु सिंह सुमन, क्षेत्रीय सचिव, माध्यमिक शिक्षा परिषद, मेरठ

ऑनलाइन क्लोसज चल रही हैं। ऐसे में बोर्ड का सिलेबस कम करने का फैसला स्टूडेंट्स के हित में है। रिपीट कंटेंट को बोर्ड ने सिलेबस में से हटाया है।

फतेहचंद, प्रिंसिपल, जीआईसी

कोरोना काल में स्कूल कब खुलेंगे कहा नहीं जा सकता है। स्टूडेंट्स ऑनलाइन मोड में पढ़ाई कर रहे हैं। काफी स्टूडेंट्स के लिए ये मोड आसान नहीं हैं। ऐसे में सिलेबस में संशोधन बच्चों के हित में होगा।

डॉ। नीरा तोमर, प्रिंसिपल, श्री मल्हू सिंह आर्या कन्या इंटर कॉलेज

Posted By: Inextlive