-थाना भावनपुर में क्राइम के बढ़ते आंकड़ों पर जताई नाराजगी

- स्वास्थ्य सेवाओं की बदहाली पर जताई हैरानी, दिए निर्देश

मेरठ। पुलिस लाइन में निर्माणाधीन बैरकों में घटिया सामग्री देखकर डीजी राज्य प्रशासनिक एवं प्रबन्धक अकादमी बिफर गए। उन्होंने उसकी गुणवत्ता एवं कार्य की स्थिति का जायजा लेते हुए निर्माण करने वाली कार्यदायी संस्था को जमकर फटकार लगाई। उन्होंने कहा कि निर्माण में पूर्ण रूप से घटिया सामग्री का प्रयोग किया जा रहा है।

लापरवाही पर लगाई फटकार

डीजी व जनपद नोडल अधिकारी कुमार अरविन्द सिंह देव मंगलवार को पुलिस लाइन में निर्माणाधीन पुलिस बैरक का निरीक्षण करने पहुंचे। वहां पर उन्होंने निर्माण करवा रही संस्था को पदाधिकारियों को आड़े हाथों लिया। उन्होंने कहा कि बैरकों के निर्माण में मानक के अनुसार सामग्री का उपयोग नहीं किया जा रहा है। सरिया व सीमेंट की मात्रा कम मिलाई जा रही है।

दवाइयों का मिला टोटा

डीजी कुमार अरविंद सिंह देव ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पचपेड़ा का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने इमरजेन्सी कक्ष, पैथोलॉजी लेब, बाल रोग कक्ष में गंदगी मिली। जिसको लेकर उन्होंने डाक्टरों की जमकर क्लास लगाई। इसके साथ दवा वितरण कक्ष में कई दवाई गायब मिली। कई मरीजों ने डीजी से वहां के स्टाफ की शिकायत भी की। ऑपरेशन थियेटर रूम को डस्टबिन देख डीजी डाक्टर पर बरस गए। उन्होने तुरंत ही ऑपरेशन थियेटर चालू करने के भी निर्देश दिये।

क्राइम पर जताई हैरानी

डीजी व नोडल अधिकारी कुमार अरविन्द सिंह देव ने मंगलवार को थाना भावनपुर का निरीक्षण करने पहुंचे। निरीक्षण के दौरान उन्होंने थाने में माल खाने, कैद खाना, सहित प्रत्येक कक्ष को देखा। उन्होंने थाने के क्राइम का आंकड़ा देखकर वह हैरान हो गए। उन्होंने थाना समाधान दिवस पंजिका, नम्बर आठ रजिस्ट्रर, कम्प्यूटर कक्ष, मोहल्लावार क्राइम रजिस्टर एवं एचएस रजिस्टर को जांचा।

ये रहे मौजूद

इस अवसर पर डीएम समीर वर्मा, एसएसपी मंजिल सैनी, सीएमओ डा। राजकुमार, एसपी देहात राजेश कुमार, पीडीडीआरडीए भानू प्रताप सिंह, पुलिस अधिकारी उपस्थित रहे।

Posted By: Inextlive