मतदान केंद्र व बूथों पर विशेष अभियान दिवस आयोजित किया गया। इस दौरान डीएम के. बालाजी ने ग्राम कैली सरधना के ग्राम पंचायत कैली व कम्पोसिट विद्यालय कैली सहित विभिन्न मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया।


मेरठ (ब्यूरो)। डीएम ने निरीक्षण के दौरान बीएलओ व अन्य कर्मियों द्वारा किए जा रहे कार्यों का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने कुछ मतदाताओं के घर जाकर उनके प्रमाण पत्रों की जांच भी की।

चल रहा पुनरीक्षण कार्य एक नवंबर से 30 नवंबर तक निर्वाचन आयोग के निर्देशों पर मतदाता सूची पुनरीक्षण का कार्य किया जा रहा है। इस अवधि के बीच चार विशेष अभियान दिवस आयोजित किए जाने थे। इसी क्रम में शनिवार को अंतिम विशेष अभियान दिवस का आयोजन जनपद के सभी मतदान केंद्रों व बूथों पर आयोजित किया गया। इस दौरान डीएम ने बताया कि 05 जनवरी 2022 को मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन किया जाएगा। कहा कि निर्वाचन लोकतंत्र की स्वस्थ परम्परा है। जिसमें सभी को प्रतिभाग करना चाहिए। इस अवसर पर एसडीएम सरधना सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

Posted By: Inextlive