जिले में 1335065 मतदाता पंचायत चुनाव में करेंगे अपने मताधिकार का प्रयोग

872 मतदान केंद्र और 2351 मतदेय स्थल (बूथ) बनाए गए है

Meerut। डीएम के। बालाजी ने बुधवार को त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन के कार्यो की समीक्षा अपने कार्यालय में की। उन्होंने कहा कि पंचायत निर्वाचन को सुचितापूर्ण, पारदर्शी व निष्पक्षता के साथ संपन्न कराया जाए। 1335065 मतदाता पंचायत चुनाव में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। जिले में 479 ग्राम पंचायतें, 6373 ग्राम पंचायत वार्ड, 824 क्षेत्र पंचायत वार्ड व 33 जिला पंचायत वार्ड है। वहीं 872 मतदान केन्द्र व 2351 मतदेय स्थल (बूथ) है।

दिए सख्त निर्देश

जिला निर्वाचन अधिकारी/डीएम के। बालाजी ने अधिकारियों को कहाकि वह ग्रामों का भ्रमण कर वहां शांति व्यवस्था की स्थिति को सुनिश्चित कराए। ग्रामवासियों से बेहतर समन्वय स्थापित करें। उन्होंने कहा कि सभी मतदान केंद्रो पर मूलभूत आवश्यक सुविधाएं निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशों के अनुरूप सुनिश्चित करें.इस मौके पर सीडीओ शशांक चौधरी आदि मौजूद रहें

नामांकन फार्म की हो रही बिक्री

पंचायत चुनाव के अंतर्गत नामांकन पत्रों को भी खरीदने का सिलसिला शुरू हो गया है। बुधवार मवाना, हस्तिनापुर, परीक्षितगढ़ व माछरा खंड विकास विकास कार्यालय पर ग्राम प्रधान पद के 148, क्षेत्र पंचायत सदस्य पद लिये 38 और ग्राम पंचायत सदस्य पद के 82 नामांकन पत्र खरीदे गए। मवाना ब्लाक कार्यालय पर ग्राम प्रधान पद के लिये 31 तथा क्षेत्र पंचायत सदस्य के लिये व ग्राम पंचायत सदस्य पद के लिए 2-2 नामांकन पत्र खरीदे गए। एडीओ प्रदीप कुमार ने बताया कि तीन काउंटर बनाए गए हैं। नामांकन पत्रों की बिक्री के दौरान ब्लाक कार्यालय पर भीड़ नजर आई।

हस्तिनापुर की स्थिति

पंचायत चुनाव के लिए प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र खरीदने प्रारंभ कर दिए है। बुधवार तक विकास खंड कार्यालय पर ग्राम प्रधान के 33, क्षेत्र पंचायत सदस्य के 5 व ग्राम पंचायत सदस्य के नौ नामांकन पत्रों की बिक्री की जा चुकी है। यह जानकारी बीडीओ शैलेंद्र सिंह ने दी। माछरा ब्लाक कार्यालय पर प्रधान पद के लिये 40 नामांकन पत्र खरीदे गए, जबकि क्षेत्र पंचायत सदस्य के लिये 11 और ग्राम पंचायत सदस्य पद के लिये 54 नामांकन पत्रों की बिक्री हुई।

Posted By: Inextlive