आगामी त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन की तैयारियों की समीक्षा

मतदाता सूची निर्वाचन का आधार, सही व त्रुटिविहीन हो मतदाता सूची

समाज में वैमनस्य फैलाने वालों को चिन्हित कर करें कार्रवाई

Meerut। आगामी त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन-2021 को शांतिपूर्वक संपन्न कराने के लिए डीएम के। बालाजी ने एक समीक्षा बैठक की। बैठक में असमाजिक तत्व और चुनाव में गड़गड़ी करने वालों को चिन्हित करने और उन पर कार्रवाई करने के निर्देश दिए।

निर्वाचन की आधार मतदाता सूची

जिलाधिकारी के। बालाजी ने कहा कि मतदाता सूची निर्वाचन का आधार है, इसलिए यह सुनिश्चित करें कि मतदाता सूची सही व त्रुटिविहीन हो। निर्वाचन के लिए पोलिंग पार्टी रवाना स्थल, सामग्री, बैलेट बॉक्स आदि जमा करने के स्थल/मतगणना स्थल के चयन को अंतिम रूप देने के लिए कहा। उन्होंने अति संवेदनशील, संवेदनशील व अति संवेदनशील प्लस मतदान केन्द्रों को भी अंतिम रूप देने के लिए कहा। उन्होंने कहा कि असामाजिक तत्वों व समाज में वैमनस्य फैलाने वालों को चिन्हित कर उनके विरूद्ध कार्यवाही की जाए। इस मौके पर अपर जिलाधिकारी प्रशासन मदन सिंह गब्र्याल, अपर जिलाधिकारी भूमि अध्यापति, नगर मजिस्टेऊट एस.के। सिंह, एसीएम कमलेश गोयल, चन्द्रेष कुमार सिंह, एसडीएम सदर संदीप भागिया, सरधना अमित कुमार भारतीय सहित अन्य पुलिस व प्रषासनिक अधिकारी उपस्थित रहे।

यह है जिले की स्थिति

अपर जिलाधिकारी वित्त सुभाष चन्द्र प्रजापति ने बताया कि जनपद में 479 ग्राम पंचायते हैं। 6373 ग्राम पंचायत वार्ड है। 824 क्षेत्र पंचायत वार्ड है तथा 33 जिला पंचायत वार्ड है। वर्तमान तक 2351 मतदेय स्थल व 865 मतदान केन्द्र हैं।

Posted By: Inextlive