डीएम ने की कानून एवं शांति व्यवस्था की जनपद स्तरीय समीक्षा, फुट पेट्रोलिंग बढ़ाने के भी दिए निर्देश

Meerut। बचत भवन में कानून एवं शांति व्यवस्था की जनपद स्तरीय समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए डीएम के। बालाजी ने कहा कि कानून व्यवस्था प्रदेश सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकताओं में है। उन्होंने कहा कि अधिकारी अपने क्षेत्र में राउंड लेते रहे और सतर्क रहें। वहीं उपद्रवियों, असामाजिक तत्वों व समाज में वैमनस्य फैलाने वालों को चिन्हित कर उनके विरूद्ध कार्यवाही करें। डीएम ने फुट पेट्रोलिंग बढ़ाने के निर्देश भी दिए। उन्होंने कहा कि किसी भी सूरत में जनपद का माहौल खराब नहीं होने दिया जाएगा।

जनता से संवाद स्थापित करें

डीएम के। बालाजी ने कहा कि अपराधिक प्रवृत्ति के व्यक्तियों के शस्त्र लाइसेंस निरस्त कराए तथा निलंबित लाइसेंस के शस्त्रों को थाने में जमा कराए। उन्होंने कहा कि मेरठ के लोग अमन पसंद हैं। डीएम ने कहा कि मेरठ एक क्रांतिधरा है, यहां सभी मिलकर अपने-अपने त्योहार मनाते हैं व भाईचारे व सामाजिक सौहार्द के साथ रहते है। उन्होंने कहा कि पुलिस अधिकारी जनता से बेहतर समन्वय व संवाद स्थापित करें।

ये रहे मौजूद

इस अवसर पर एसएसपी अजय साहनी, एसपी देहात अविनाश पांडेय, एसपी सिटी अखिलेश नारायण सिंह, अपर जिलाधिकारी प्रशासन मदन सिंह गब्र्याल, अपर जिलाधिकारी नगर अजय तिवारी, एसीएम सुनीता सिंह, उप जिलाधिकारी मेरठ संदीप भागिया, उप जिलाधिकारी मवाना कमलेश कुमार गोयल, उप जिलाधिकारी सरधना अमित कुमार भारतीय सहित सभी सीओ व अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Posted By: Inextlive