सोमवार को दीक्षांत समारोह की तैयारियों को लेकर हुई चर्चा

नवंबर आखिरी या दिसंबर के पहले सप्ताह में हो सकता है दीक्षांत समारोह

Meerut। सीसीएसयू में दीक्षांत समारोह की तैयारियों को लेकर चर्चाएं शुरु हो गई है। ऐसे में सोमवार को यूनिवíसटी में ड्रेस कोड को लेकर विचार-विमर्श किया गया। इस दौरान कहा गया कि ऑनलाइन प्रोग्राम में भी ड्रेस कोड जरूरी है। घर के कैजुअल कपडे़ पहनने से प्रोग्राम में छात्रों को दीक्षांत समारोह की फीलिंग नहीं आएगी। इसके साथ ही अनुशासन के मद्देनजर ड्रेस कोड जरूरी है। बताया जा रहा है कि नवंबर के आखिरी या दिसंबर के पहले सप्ताह में दीक्षांत समारोह आयोजित किया जा सकता है।

तय होगा ड्रेस कोड

हालांकि, अभी तो डेस कोड को लेकर चर्चा ही चल रही है। बताया जा रहा है कि या तो मैरून साड़ी या फिर सूट को ही ड्रेस कोड रखा जाएगा। सोमवार को तो सिर्फ आपस में चर्चा सभी से सुझाव मांगे गए है। रजिस्ट्रार धीरेंद्र कुमार ने बताया कि अभी तो इस प्रोग्राम पर विचार चल रहा है। तैयारियां चल रही है। ड्रेसकोड तय होना है। मेडल की लिस्ट भी जल्द ही फाइनल होगी। इसके बाद देखा जाएगा गेस्ट कौन होंगे। इस बार ऑनलाइन होगा, तो कैसे होगा। सभी पर विचार करके प्रोग्राम की रुपरेखा तय होगी।

Posted By: Inextlive