-आज बोर्ड बैठक में दुकान को शिफ्ट करने के प्रस्ताव पर लगेगी मुहर

Meerut : रैपिड की राह में गड्ढा मार्केट, जीरो माइल, टैंपो स्टैंड की कई दुकानें उजड़ रहीं हैं, इनके व्यापारियों को कैंट बोर्ड बड़ी राहत देने वाला है। रैपिड से उजड़े ये बाजार अब मंगल पांडे बाजार में बसाए जाएंगे। गुरुवार को कैंट बोर्ड की बैठक में दुकानों को शिफ्ट किए जाने के प्रस्ताव पर मुहर लग सकती है।

की गई थी गुहार

रैपिड की वजह से इन दुकानों को हटाया जा रहा है। इसके बाद से व्यापारियों की ओर से कैंट बोर्ड से गुहार की गई थी। इनमें से कुछ दुकान तहबाजारी देते हैं। कैंट बोर्ड ने गड्ढा मार्केट की 51, कैंट फंड की एक, शास्त्री की मूर्ति के पास की आठ, जीरो माइल टैंपो स्टैंड के पास की तीन, जीरो माइल की दो दुकानों को आबूलेन स्थित अमृत होटल के पीछे मंगल पांडे बाजार में शिफ्ट कर सकता है। इसके लिए दुकानदारों को दो हजार रुपये शिफ्ट का चार्ज देना होगा। साथ ही अगर कोई अनाधिकृत दुकान है तो उसे चार से पांच लाख रुपये देने होंगे। इसके अलावा जो जगह आवंटित की जा रही है, उसके लिए आठ रुपये प्रति वर्ग फीट के हिसाब से तहबाजारी देना होगा। मंगल पांडे बाजार में कुल 80 फड़ बनाए गए हैं। जहां सभी शिफ्ट हो सकते हैं।

Posted By: Inextlive