Meerut: सीसीएस यूनिवर्सिटी गुरुवार को चुनाव संविधान जारी नहीं कर पाई. कुछ टेक्निकल फॉल्ट के कारण संविधान रोक दिया गया लेकिन डीएसडब्ल्यू के साथ हुई मीटिंग में कई अन्य फैसले लिए गए.


चुनाव अधिसूचना जारी नहींकैंपस में संभावित प्रत्याशियों द्वारा लगाए गए बैनर और पोस्टर को कैंपस अधिकारियों ने हटवा दिए गए। इसके बाद जो भी प्रत्याशी दीवारों पर पोस्टर लगाएगा उनको हटाने और दीवार साफ करने की जिम्मेदारी संबंधित प्रत्याशी की होगी। यूनिवर्सिटी ने फिलहाल चुनाव अधिसूचना जारी नहीं की है। संभव है कि दो तीन दिनों के भीतर चुनाव अधिसूचना जारी कर दी जाएगी। अधिसूचना जारी होते ही कैंपस में आचार सहिंता लागू हो जाएगी। इसके बाद कैंपस में प्रिंटेड पोस्टर लगाने वालों का नामांकन तक कैंसल हो सकता है। सभी प्रत्याशी नियम का पालन करने का शपथ पत्र देंगे।

Posted By: Inextlive