लंबे समय से अधर में अटकी शहर के इलेक्ट्रिक बसों के संचालन की प्रक्रिया पूरी होने के बाद अब सोमवार से बसों में सफर की सुविधा का आनंद शहर के लोगों को मिल सकता है. पूरी तरह से प्रदूषणमुक्त इन बसों के संचालन से शहर की आबोहवा सुधरेगी.

मेरठ (ब्यूरो)। लंबे समय से अधर में अटकी शहर के इलेक्ट्रिक बसों के संचालन की प्रक्रिया पूरी होने के बाद अब सोमवार से बसों में सफर की सुविधा का आनंद शहर के लोगों को मिल सकता है। पूरी तरह से प्रदूषणमुक्त इन बसों के संचालन से न सिर्फ शहर की आबोहवा सुधरेगी, बल्कि शहर में ध्वनि प्रदूषण पर भी काफी हद तक लगाम लग जाएगी। बसों के संचालन से पहले रविवार को बसों का अपने निर्धारित रूट पर ट्रायल लिया जाएगा। ट्रायल पूरा होने के बाद बसों का संचालन शुरू किया जाएगा।

आज होगा ट्रायल
शहर में इलेक्ट्रिक बसों के संचालन के लिए इस माह प्रदेश सरकार द्वारा 5 बसें अलॉट की गई हैं। मेरठ के लिए 50 इलेक्ट्रिक बसों की अनुमति मिली है, लेकिन चार्जिंग स्टेशन चालू ना हो पाने के कारण अभी केवल पांच बसों की डिलीवरी ही रोडवेज को मिल सकी है। बसें लोहियानगर बस स्टेशन पर ही खड़ी हैं। इस सप्ताह परिवहन विभाग द्वारा बसों के रजिस्ट्रेशन से लेकर परमिट और फिटनेस की प्रक्रिया को पूरा किए जाने के बाद रविवार को बसों का ट्रायल उनके निर्धारित रूट पर किया जाएगा। इस ट्रायल में पूरे रूट पर बसों के संचालन में आने वाली परेशानी, टर्न, स्पीड, जाम के संभावित पाइंट आदि को देखा जाएगा और यदि पूरे रूट पर बस का सही से संचालन हुआ तो रूट को फाइनल कर दिया जाएगा।

दो रूटों पर होगा ट्रायल
रोडवेज ने फिलहाल पांच रूटों पर इन बसों के संचालन की योजना बनाई है, लेकिन बसों की संख्या कम होने के कारण फिलहाल दो रूटों पर ही बसों का संचालन शुरू किया जाएगा। इसमें लोहियानगर से मोदीनगर और लोहियानगर से मोदीपुरम एटूजेड कॉलोनी तक पांच बसों का संचालन होगा। इसके बाद 50 बसों की खेप आने के बाद गढ़ रोड, मेडिकल कॉलेज से बाईपास स्थित मेडिकल कॉलेज रूट पर भी बसों का संचालन किया जाएगा। ऐसे में रविवार को लोहियानगर से मोदीनगर और लोहियानगर से मोदीपुरम एटूजेड कॉलोनी तक बसों का ट्रायल संभव है।

10 रुपये से शुरू होगा सफर
शहर में इलेक्ट्रिक बसों से सफर के लिए किराया न्यूनतम 10 रुपये निर्धारित किया गया है। इसके बाद प्रति किमी बस के किराये में दूरी के हिसाब से इजाफा होगा और अधिकतम किराया 50 रुपये तक वसूला जाएगा। साथ ही लोहिया नगर में 12 चार्जर लगाने का काम तेजी से किया जा रहा है। यह चार्जर 415 वोल्ट और 180 एंपियर करंट की क्षमता वाले होंगे। जिससे बसों की बैट्री जल्द चार्ज होगी। एक चार्जर पर 45 मिनट से दो घंटे में बस चार्ज होगी और एक बार बस चार्ज होने के बाद 120 से 140 किलोमीटर चलेगी।

वर्जन
रविवार को बसों का ट्रायल लिया जाएगा। इसमें बसों को पूरे रूट पर चलाकर देखा जाएगा कि उनके संचालन में किसी प्रकार की परेशानी तो नहीं हो रही है। साथ ही चालक परिचालकों को उनकी ड्यूटी की पूरी तरह से जानकारी दी जाएगी। अधिकतर चालक शहर से बाहर के हैं। इसलिए उनको भी रूट की पूरी जानकारी दी जाएगी। इसके बाद सोमवार से बसों का संचालन शहर के लोगों के लिए शुरू कर दिया जाएगा।
-केके शर्मा, आरएम

Posted By: Inextlive