23 से 29 अगस्त तक बाधित होगी बिजली सप्लाई

Meerut। रैपिड रेल के लिए सड़क चौड़ीकरण का कार्य चल रहा है। इसके तहत लोगों को सात दिन अब पावर कट की समस्या से जूझना पड़ेगा। अधीक्षण अभियंता विजय पाल ने बताया कि एनसीआरटीसी के कार्य के कारण 2 से 3 घंटे का शटडाउन होगा। यह 23 से 29 अगस्त तक होगा।

ऐसे होगा शटडाउन

23 अगस्त

एमईएस, आरटीओ और अम्हैडा सब स्टेशन

सुबह 10 बजे से 1 बजे तक

24 अगस्त

रामलीला ग्राउंड नगरीय

सुबह 10 से 1 बजे तक

24 अगस्त

रडार, ड्रीम सिटी

सुबह 10 से 12 बजे तक

25 अगस्त

टीपीनगर, घंटाघर, माधवपुरम

10 से 1 बजे तक

अंसल, रुड़की रोड क्षेत्र

दोपहर 2 से 4 बजे तक

25 अगस्त

ध्यानचंद नगर, औद्योगिक क्षेत्र

सुबह 7 से 9 बजे तक

रडार, ड्रीम सिटी

सुबह 10 से 12 बजे तक

26 अगस्त

रामलीला ग्राउंड

सुबह 10 से 1 बजे तक

रडार, ड्रीम सिटी

सुबह 10 से 12 बजे तक

27 अगस्त

रडार, ड्रीम सिटी-

सुबह 10 से 12 बजे तक

औद्योगिक क्षेत्र फेज 2

सुबह 7 से 9 बजे तक

अंसल और रुड़की रोड

सुबह 10 से 12 बजे तक

28 अगस्त

श्रद्धापुरी

सुबह 10 से 12 बजे तक

29 अगस्त

मोहकमपुर, माधवपुरम, टीपीनगर

सुबह 10 से 1 बजे तक

Posted By: Inextlive