सेट्रल मार्केट में निगम ने चलाया अभियान, सड़क किनारे से हटाए गए अस्थाई कब्जे

Meerut। शहर के प्रमुख बाजारों और मार्गो को अतिक्रमण मुक्त कराने के लिए शुक्रवार को शास्त्रीनगर सेंट्रल मार्केट में अभियान चलाया गया। निगम के प्रवर्तन दल की सख्ती के चलते शुक्रवार सुबह सेंट्रल मार्केट के व्यापारियों ने अपनी दुकानों के बाहर से अतिक्रमण हटा दिया। अतिक्रमण हटने के बाद सेंट्रल मार्केट की सड़क खुली खुली और चौड़ी दिखाई दी।

व्यापारियों ने हटाया अतिक्रमण

अभियान के दौरान निगम की टीम का विरोध नहीं हुआ। व्यापारियों ने निगम के दल के सामने ही अपना सामान खुद ही दुकानों के अंदर करना शुरु कर दिया। सड़क किनारे लगे अस्थाई फड़, काउंटर हटा लिए। सड़क के बाहर तक सजी हुई दुकानों का सामान खुद व्यापारियों ने अंदर कर लिया। कुल मिलाकर निगम की टीम की चेतावनी से ही व्यापारियों ने अतिक्रमण हटा लिया।

सोमवार को गढ़ रोड पर अभियान

वहीं निगम प्रवर्तन दल अब सोमवार को गढ़ रोड पर हापुड़ अड्डे तिराहे तक अतिक्रमण हटाने का अभियान चलाएगा। इसके लिए फोर्स की डिमांड की जा चुकी है।

Posted By: Inextlive