शहर के रिहायशी इलाकों में लगातार बढ़ रहे अतिक्रमण पर नगर निगम ने कार्रवाई करते हुए बुधवार को अभियान चलाया। अभियान के तहत कमेला नाले से लेकर भूमिया के पुल तक सड़क के दोनों ओर अतिक्रमण हटाया गया।


मेरठ (ब्यूरो)। शहर के रिहायशी इलाकों में पांच घंटे से भी ज्यादा चले अभियान के दौरान दुकानों और व्यवसायिक प्रतिष्ठानों के सामने बने 10 चबूतरे, 16 पक्की दीवारें, सात लोहे की ग्रिल, पांच लोहे की सीढिय़ां, सड़क पटरी पर अस्थाई अतिक्रमण करके बनाए गए 26 बंबू और लकड़ी के छप्पर, पांच लोहे तथा लकड़ी के खोखे, सात तंदूरी भ_ी समेत दुकानों से बाहर रखे मिले 14 काउंटर को तोड़ा गया। कुछ स्थानीय लोगों ने टीम का विरोध करने का भी प्रयास किया लेकिन पुलिस की सख्ती के चलते विरोध नहीं हो पाया। इस दौरान दुकानों के सामने के बड़े-बड़े 152 टिन शेड तोड़े गए।

वसूला गया जुर्माना
नगर निगम से प्रभारी संपत्ति डॉ। पुष्पराज गौतम ने बताया कि अतिक्रमण मुक्त करने के बाद लोगों द्वारा दुकानों का सामान फिर सड़कों पर सजा दिया जाता है। इसलिए अतिक्रमण करने वालों से नगर निगम ने 64 हजार 800 रुपये जुर्माना वसूलने की कार्रवाई की गई। टीम में सेवानिवृत्त लेफ्टिनेंट प्रवीण कुमार, सेवानिवृत्त लेफ्टिनेंट शक्ति ङ्क्षसह मलिक, जोनल अधिकारी नरङ्क्षसह राणा, राजस्व निरीक्षक राहुल तथा लेखपाल कुंवर पाल, हवलदार रूपेश तोमर, हवलदार मुनेंद्र कुमार, जितेंद्र कुमार तथा धीरज कुमार आदि लोग शामिल रहे।

Posted By: Inextlive