मुख्यमंत्री योगी के कार्यक्रम को लेकर चल रहीं तैयारियां

साकेत चौराहे से लेकर मेडिकल कॉलेज के गेट नंबर तीन तक हटाया अतिक्रमण

Meerut। नगर निगम के प्रवर्तन दल ने मेडिकल कॉलेज रोड से अतिक्रमण हटाया। मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को देखते हुए यह कार्रवाई की गई। अभियान के दौरान एक दर्जन से ज्यादा अवैध खोको को हटाया गया वहीं 42 झोपडि़यों को गिरा दिया गया। पूर्व में भी इन्हें कई बार नगर निगम के प्रवर्तन दल द्वारा अवैध अतिक्रमण हटाने की चेतावनी दी जा चुकी है। कर निर्धारण अधिकारी अवधेश वर्मा व नरसिंह राणा, लेखपाल रूद्रेश, लेखपाल कुंवर पाल, रिटायर्ड लेफ्टिनेंट जसवंत तोमर के नेतृत्व में पुलिस के सहयोग से कार्रवाई की गई।

सफाई में जुटा अमला

साकेत चौराहे से लेकर मेडिकल कॉलेज के गेट नंबर तीन तक अतिक्रमण हटा है। वहीं, घंटाघर से लेकर छतरी वाले पीर तक प्यारेलाल शर्मा जिला अस्पताल के सामने अतिक्रमण हटवाया गया। वहीं, नगर निगम का सफाई अमला पूरे दिन सर्किट हाउस से लेकर मेडिकल कॉलेज तक सफाई में जुटा रहा।

10 किलो पॉलीथीन जब्त

नगर निगम प्रवर्तन दल ने शुक्रवार को अभियान चलाकर 10 किलो पॉलीथिन जब्त की। रोहटा रोड पर प्रवर्तन दल ने दुकानदारों को ¨सगल यूज पॉलीथीन न उपयोग करने की चेतावनी दी। अभियान में रिटायर्ड लेफ्टिनेंट शक्ति सिंह मलिक, सफाई एवं खाद्य निरीक्षण विपिन कुमार मौजूद रहें।

Posted By: Inextlive