वेंक्टेश्वरा समूह के मल्टीस्पेशियलिटी हॉस्पिटल विम्स की ओर से अमरोहा के बावनखेड़ी मेरठ के हसनपुर हापुड़ के सबली बिजनौर के नहटौर समेत एक दर्जन जगहों पर स्वास्थ्य एवं रक्तदान शिविर आयोजित किया गया। इस मौके पर वेंक्टेश्वरा समूह के चेयरमैन डॉ। सुधीर गिरि ने वेस्ट यूपी के ग्रामीण व पिछड़े क्षेत्रों में विश्वस्तरीय स्वास्थ्य सेवाएं देने की प्रतिबद्धता को दोहराया।

मेरठ, (ब्यूरो)। इन शिविर का शुभारंभ समूह चेयरमैन डॉ। सुधीर गिरि, प्रतिकुलाधिपति डॉ। राजीव त्यागी, कुलपति प्रो। पीके भारती, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ। एनएस कालिया, डॉ। अरशद इकबाल, डॉ। एएस। ठाकुर डॉ। इकराम ईलाही, डॉ। दीपक अग्रवाल, डॉ। प्रियंका, डॉ। स्मृति गुप्ता आदि ने किया। नोडल अधिकारी एवं डॉ। एएस। ठाकुर ने बताया कि विम्स कोविड की दूसरी लहर के बाद लगातार वेस्ट यूपी। के 60 से अधिक गांवों में निशुल्क चिकित्सा एवं रक्तदान शिविर आयोजित कर चुका है। इसके अलावा शिविरों में 400 से अधिक मरीजो की सर्जरी हो चुकी है।

मिलेंगी सुविधाएं
प्रतिकुलाधिपति डॉ। राजीव त्यागी ने बताया कि जनवरी माह से ह्नदय रोगियों, कैंसर सर्जरी, डायलिसिस जैसी एडवांस सुविधाओं के लिए अब मेरठ मुरादाबाद के लोगों को दिल्ली नहीं जाना पड़ेगा। यह सुविधाएं कम रेट पर उपलब्ध होगी।

ये रहे मौजूद
इस अवसर पर मेरठ परिसर निदेशक डॉ। प्रभात श्रीवास्तव, निदेशक एडमिशन अलका सिंह, विम्स के सीओओ डॉ। अरशद इकबाल, डॉ। शमशाद अली, कुलदीप सिंह, शैलेंद्र रावत, मोहित, योगेश, रंजीत चहल आदि थे।

Posted By: Inextlive