मेरठ। नेशनल फैमिली हेल्थ सर्वे रिपोर्ट पर नजर डालें तो मेरठ जिले में 7।6 प्रतिशत नाबालिग लड़कियों के मां-बाप उनकी जबरन शादी कर रहे हैं। इसी हेल्थ सर्वे में यह भी फैक्ट सामने आया है कि आज भी मेरठ की करीब 21 प्रतिशत महिलाएं अनपढ़ हैं। सर्वे के दौरान सैंपल के तौर पर अलग-अलग स्थानों पर चुनिंदा घरों में जाकर सवाल पूछे गए थे जिनके आधार पर जनपद के कुछ ऐसे रोचक तथ्य निकलकर सामने आए हैं।

मेरठ, (ब्यूरो)। नेशनल फैमिली हेल्थ सर्वे की टीम (एनएफएचएस) ने हाल ही में मेरठ में 20 से 24 साल की विवाहिताओं पर सर्वे किया था। इस दौरान उनसे पूछा गया कि उनकी शादी किस उम्र में हुई है। इसके जवाब में मेरठ में हर 100 में से 7.6 प्रतिशत लड़कियों ने बताया कि उनकी शादी 18 साल की उम्र से पहले ही कर दी गई थी। किसी ने शादी की उम्र 16 साल बताई तो किसी ने 14 साल। यानी हर साल जिले में लाखों लड़कियों की शादी 18 साल से कम उम्र में होती है। जबकि जनपद में बेटियों को इस तरह की कुप्रथाओं से बचाने के लिए वन स्टॉप सेंटर और महिला शक्ति केंद्र संचालित किए जा रहे हैं। जिनमें बाल विवाह समेत बेटियों से जुड़ी किसी भी तरह की शिकायत मिलते ही तुरंत जांच कर कार्रवाई की जाती है और समस्याओं का समाधान किया जाता है।

न्यूट्रीशियन हो रहा बेहतर
वहीं नेशनल फैमली हैल्थ सर्वे की रिपोर्ट में महिलाओं की सेहत को लेकर अच्छी जानकारी सामने आई है। जनपद की महिलाओं ने अपनी सेहत को लेकर जागरुकता दिखाई है। शहर में बढ़ रही मेडिकल फेसिलिटी के चलते महिलाओं की प्रमुख बीमारियां, जिसमें एनीमिया, ब्लड शुगर, हाइपोटेंशन और कैंसर जैसी बीमारियों के प्रतिशत में सुधार देखने को मिला है।

तंबाकू से शराब तक
नेशनल फैमली हेल्थ सर्वे की रिपोर्ट पर नजर डालें तो शहर में तंबाकू का सेवन करने वाली 15 साल से अधिक की युवतियों की संख्या करीब 2.6 प्रतिशत है। वहीं शराब का सेवन करने वाली अभी 0.2 प्रतिशत युवतियां सर्वे में गिनी सामने आई हैं।

फैक्ट्स
7.6 प्रतिशत - 18 साल से पहले शादी करने वाली 20 से 24 साल की महिलाएं

2.6 प्रतिशत - तंबाकू सेवन करने वाली 15 साल से अधिक की महिलाओं की संख्या

0.2 प्रतिशत - शराब का सेवन करने वाली 15 साल से अधिक की महिलाओं का प्रतिशत

7.6 प्रतिशत - 20 से 25 साल की महिलाएं जिनकी 18 साल की कम उम्र में शादी

79.0 -शहर में शिक्षित महिलाओं का प्रतिशत

इंस्टीटयूशन बर्थ 80.6 प्रतिशत

होम बर्थ स्किल्ड पर्सन के द्वारा 8.3 प्रतिशत

यह हुआ पांच साल में बदलाव
एनएफएचएस-5 एनएफएचएस-4

महिलाओं के बीएमआई (बॉडी मास इंडेक्स) का प्रतिशत 12.8 18.8
ओवरवेट महिलाओं का बीएमआई 38.5 29.9
नॉन प्रेग्नेंट महिलाओं का एनीमिया स्तर 45.5 60.3
15 से 49 साल की प्रेग्नेंट वूमेन का एनीमिया स्तर 44.9 53.8
15 से 49 साल की सभी महिलाएं 45.5 59.9
महिलाओं के ब्लड शुगर लेवल का स्तर 5.8

Posted By: Inextlive