- श्री रामलीला कमेटी अध्यक्ष ने इस वर्ष भी मैदान निशुल्क देने पर जताई सहमति

Sardhana: ऐतिहासिक और आपसी सौहार्द का प्रतीक मेला बूढ़ा के आयोजन स्थल को लेकर चल रहा विवाद शुक्रवार को निपट गया। एसडीएम मनीष वर्मा की अध्यक्षता में हुई बैठक में श्री रामलीला कमेटी अध्यक्ष देवेंद्र बंसल ने मेले की लिए इस वर्ष भी मैदान निशुल्क उपलब्ध कराने पर हामी भर दी। हालांकि उन्होंने रामलीला मैदान से होने वाली आय में से हिस्से का प्रस्ताव रखा। चेयरमैन असद गालिब ने उनका प्रस्ताव नगर पालिका की बोर्ड बैठक में रखने का आश्वासन दिया। श्री रामलीला कमेटी ने मेला बूढ़ा बाबू के लिए अपना मैदान नि:शुल्क देने को इनकार कर दिया था, जिस पर मेले के आयोजन स्थल को लेकर विवाद खड़ा हो गया था। गुरुवार को हुई नगर पालिका बोर्ड की बैठक में इस मुद्दे पर चर्चा हुई थी। मेला दूसरे स्थान पर शिफ्ट करने पर चर्चा भी हुई। मेले के शुभारंभ की तिथि फ्0 मई निश्चित कर दी गई, मगर मैदान की उपलब्धता पर संशय बरकरार रहा। शुक्रवार को एसडीएम मनीष वर्मा की अध्यक्षता में तहसील सभागार में नगर के गणमान्य लोगों के साथ बैठक हुई, जिसमें पूर्व विधायक अब्दुल वहीद कुरैशी, सूर्यदेव त्यागी, सुशील कुमार, एनुद्दीन शाह, ऐमीशाह, पंकज जैन, मलखान सैनी, इरफान जावेद सिद्दीकी, प्रीतीश ठाकुर, कुलदीप शर्मा आदि वक्ताओं ने मेला परंपरा के तहत पुरानी जगह ही आयोजित कराने की वकालत की। काफी देर तक इस मुद्दे पर चर्चा हुई। बाद में श्री रामलीला कमेटी अध्यक्ष देवेंद्र बंसल बैठक में पहुंचे। उन्होंने कहा कि नगर पालिका चेयरमैन से रामलीला मैदान से होने वाली कमाई का कुछ हिस्सा कमेटी को देने की बात की गई थी, जिस पर उन्होंने यह प्रस्ताव बोर्ड बैठक में रखने का आश्वासन दिया था। मगर यह प्रस्ताव बोर्ड बैठक में नहीं रखा गया। जिस पर चेयरमैन असद गालिब ने मेले के बाद होने वाली बोर्ड बैठक में यह प्रस्ताव रखने का आश्वासन दिया। नगर के अन्य लोगों ने भी मैदान नगर पालिका को मेले के लिए देने पर जोर दिया। जिस पर अध्यक्ष ने सहमति जता दी। बैठक में सभासद सुहेल शाह, रामबोल तोमर, सय्यद मुमताज अली, अनिल गुप्ता, इकराम, सतीश कुमार, सुशील उर्फ बिट्टू, डा। निर्दोष के अलावा डॉ। महेश सोम, जीशान कुरैशी आदि मौजूद रहे।

फोटो परिचय

- बैठक में मंचासीन एसडीएम, चेयरमैन व अन्य।

- बैठक में मौजूद लोग।

Posted By: Inextlive