भारतीय किसान आंदोलन के अध्यक्ष को पुलिस ने घर पर रोका

Meerut । कृषि कानून के विरोध में ट्रैक्टर मार्च निकालने की तैयारी कर रहे भारतीय किसान आंदोलन के अध्यक्ष को पुलिस ने घर पर रोक लिया। पुलिस ने इनको नजर बंद कर कर दिया। बता दें कि किसान नेता खून से हस्ताक्षर कर ज्ञापन देने के लिए कमिश्नरी जाने की तैयारी में थे। ज्ञापन लेने के बाद शाम को पुलिस ने किसान नेताओं को छोड़ दिया।

कानूनों का विरोध

भारतीय किसान आंदोलन के अध्यक्ष कुलदीप त्यागी ने बताया कि कृषि कानून के विरोध में वह किसानों के समर्थन में खड़े है। गुरुवार सुबह संयुक्त किसान मोर्चा के आहवान पर ट्रैक्टर मार्च निकालने की तैयारी थी। यात्रा गढ़ रोड से शुरू होकर तेजगढ़ी चौराहा, सूरजकुंड, पुलिस लाइन होते हुए कमिश्नरी पर जानी थी। खास बात यह है कि किसानों ने खून से हस्ताक्षर कर ज्ञापन कमिश्नर को सौंपना था। उससे पहले ही एसपी सिटी और नौचंदी पुलिस को सूचना लग गई और किसानों को नजर बंद कर दिया गया। शाम को हालांकि पुलिस ने नजर बंद किसानों को छोड़ दिया।

Posted By: Inextlive