फोटो- 30 से 49

- मुआवजे की मांग को लेकर टंकी पर चढ़े किसान

- 16 को डीएम के साथ बैठक कर समाधान करने की बात पर माने

Meerut : शताब्दी नगर में मुआवजे की मांग को लेकर किसान टंकी पर चढ़ गए। किसानों ने एमडीए तहसीलदार करनवीर सिंह, अधीक्षण अभियंता शबीह हैदर, योजना प्रभारी एससी मिश्रा को 4 घंटे तक बंधक बनाए रखा। डीएम द्वारा 16 को किसानों के साथ बैठक कर समाधान करने की बात पर किसानों ने अधिकारियों को छोड़ा। अधिकारियों ने भूख हड़ताल पर बैठे किसानों को जूस पिलाकर हड़ताल खत्म कराई।

टंकी पर सात घंटे चढ़े रहे

शताब्दी नगर स्थित पानी की टंकी पर किसान और महिलाएं टंकी पर चढ़ गई। किसानों ने हाथों में केरोसिन की बोतल ले रखी थी। किसान एमडीए व एसीएम से वीसी को बुलाने की मांग पर अड़ गए। अधिकारियों ने बताया कि वीसी चीन गए हैं, तो फिर किसान सचिव को बुलाने की जिद करने लगे। सुबह 9 बजे टंकी पर चढ़े किसान दोपहर 4 बजे टंकी से उतरे।

किसानों से बातचीत हो गई। 16 मई को किसानों के साथ डीएम की अध्यक्षता में बैठक होगी। बैठक में ही कोई बीच का रास्ता निकाला जाएगा।

करनवीर सिंह तहसीलदार, एमडीए

डीएम ने 16 मई को बैठक में समाधान करने का आश्वासन दिया है। यदि 16 को मुआवजे पर कोई निर्णय नहीं होता है तो 17 से उग्र आंदोलन होगा।

राजवीर सिंह, मंडल अध्यक्ष, भारतीय किसान यूनियन

टाइम लाइन

सुबह 9 बजे- टंकी पर चढ़े किसान

11:30 बजे - एसीएम ऋतु पुनिया पहुंची

दोपहर 12 बजे- एमडीए के अधिकारी पहुंचे, बंधक बनाया

दोपहर 3:30 बजे डीएम से बातचीत दोपहर 4 बजे- विजयपाल घोपला को जूस पिलाया और किसानों को टंकी से नीचे उतारा

Posted By: Inextlive