शहर में रविवार को स्टाफ नर्स सिस्टर ग्रेड परीक्षा शांतिपूर्ण तरीके से आयोजित हुई। इसमें 19 हजार 181 महिला-पुरुषों ने आवेदन किया था। इनमे से सिर्फ 15 हजार 292 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी। वहीं परीक्षा केंद्रों पर देरी से पहुंचने पर कुछ अभ्यर्थियों को परीक्षा छोडऩी पड़ी।

मेरठ(ब्यूरो)। गौरतलब है कि शहर के 41 केंद्रों पर रविवार को स्टाफ नर्स सिस्टर ग्रेड परीक्षा थी। इसका समय सुबह 11 से एक बजे तक निर्धारित था। इस दौरान परीक्षा केंद्रों पर पहुंचे परीक्षार्थियों के प्रवेश पत्र, आधार कार्ड, आईडी प्रूफ देखने के बाद ही अनुमति मिली। परीक्षा केंद्रों पर पुलिस की मुस्तैदी रही।

देखी व्यवस्थाएं
एडीएम सिटी अजय तिवारी ने परीक्षा केंद्रों में पहुंचकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। एडीएम के सीनियर असिस्टेंट मुकेश ने बताया कि सभी परीक्षा केंद्रों पर शांतिपूर्ण तरीके से परीक्षा संपन्न हुई है। कोई भी परीक्षार्थी नकल करता हुआ नहीं मिला। 19 हजार 181 परीक्षार्थियों को 41 केंद्रों पर परीक्षा में बैठना था, लेकिन 15 हजार 292 परीक्षार्थी ही परीक्षा में शामिल हो सके।


कोविड नियमों का ख्याल
परीक्षा केंद्रों पर कोविड गाइडलाइन का पालन किया गया। परीक्षा केंद्रों पर सेनेटाइजेशन के साथ सोशल डिस्टेसिंग का ख्याल रखा गया। बिना मास्क किसी भी परीक्षार्थी को परीक्षा केंद्र में प्रवेश की अनुमति नहीं दी गई।


खिल उठे चेहरे
स्टाफ नर्स सिस्टर ग्रेड परीक्षा देने के बाद परीक्षार्थियों के चेहरे खिल उठे। ज्यादातर परीक्षार्थी परीक्षा देने के लिए पहली बार बैठे थे। उनका कहना था कि तैयारी के मुताबिक ही परीक्षा में प्रश्न पूछे गए हैैं। जिसके चलते परीक्षा अच्छी हुई है।
जाम से परेशान रहे लोग
स्टाफ नर्स सिस्टर ग्रेड परीक्षा के बाद अभ्यर्थियों की भीड़ से जाम लग गया। दिल्ली रोड पर सोतीगंज, मकबरा डिग्गी, रेलवे रोड चौराहा, फुटबाल चौराहा, शारदा रोड, ब्रह्मïपुरी भूमिया का पुल, हापुड़ अड्डा, छीपी टैंक, बच्चा पार्क, लालकुर्ती, थापर नगर, सदर बाजार में लंबा जाम लगने से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। एसपी ट्रैफिक जितेंद्र श्रीवास्तव ने बताया कि परीक्षा होने से कुछ देर के लिए ट्रैफिक स्लो हो गया था। जाम की स्थिति कहीं नहीं बनी। सभी जगह ट्रैफिक पुलिस तैनात की गई थी। ट्रैफिक मैनेजमेंट सेंटर से ट्रैफिक की निगरानी रखी गई।

Posted By: Inextlive