अपराधिक घटनाओं को देखते हुए पुलिस ने निरस्त किए लाइसेंस

शस्त्र लाइसेंस के दुरुपयोग पर डीएम ने की कार्रवाई

लॉकडाउन के दौरान हर्ष फायरिंग के मामले भी आए सामने

50 शस्त्र लाइसेंस को डीएम ने किया है निरस्त

इन पर शस्त्र लाइसेंस लेने के दौरान कोई मुकदमा नहीं था, लेकिन शस्त्र लेने के बाद गंभीर धाराओं में मामले दर्ज हुए है

एसएसपी की रिपोर्ट आने के बाद डीएम ने की कार्रवाई

एसएसपी अजय साहनी ने बताया कि क्रिमिनल के शस्त्र लाइसेंस की रिपोर्ट डीएम मेरठ को प्रेषित की गई थी

24500 लोगों के पास मेरठ जिले में हैं शस्त्र लाइसेंस

शस्त्र लाइसेंस धारकों की हो रही है मॉनिटरिंग

Meerut। शस्त्र लाइसेंस के आवंटन को लेकर डीएम और एसएसपी ने सख्ती तेज कर दी है। डीएम ने अपने कार्यकाल में 50 शस्त्र लाइसेंस को निरस्त किया है। दरअसल, उन सभी लोगों के शस्त्र लाइसेंस को निरस्त किया गया है जिनके खिलाफ आपराधिक मुकदमे दर्ज है। सभी के खिलाफ एसएसपी की रिपोर्ट आने के बाद डीएम के बालाजी ने कार्रवाई की है। डीएम के बालाजी ने बताया कि शस्त्र लाइसेंस का दुरुपयोग करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। फिलहाल 50 शस्त्र लाइसेंस को निरस्त किया गया है। इनके खिलाफ क्रिमिनल मुकदमे दर्ज है।

Posted By: Inextlive